इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उर्दू में लिखा 89 साल पुराना शादी का कार्ड, पढ़कर लोग रह गए हैरान, जानिए क्यों?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
दुनिया काफी विकसित हो चुकी है. शादियों और पार्टियों में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. शादी के कार्ड भी चर्चा का विषय बन जाते हैं. ढेर सारे अनोखे कार्ड भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक 89 साल पुराना शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये कार्ड 89 साल पुराना है. उर्दू में लिखा हुआ है. शादी के कार्ड में जो लिखा है उसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं.
कार्ड को सोनल बाटला नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मेरे दादा और दादी की 1933 में शादी का निमंत्रण, आप कार्ड में भूरे रंग के शेड के साथ स्पष्ट उर्दू सुलेख देख सकते हैं. इसमें एक शख्स 23 अप्रैल 1933 को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण लिख रहा है.
My grandparents’ wedding invitation circa #1933 #Delhi pic.twitter.com/WRcHQQULUX
— Sonya Battla (@SonyaBattla2) December 30, 2022
कार्ड में लिखा है कि हम खुदा के शुक्रगुजार हैं कि हमें यह घड़ी उनकी कृपा और मेहरबानी से दी कि हाफिज मुहम्मद यूसुफ सलमा की शादी को खानाबादी घोषित किया गया. अतः निवेदन है कि आशीर्वाद दिनांक 27 धुल-हिज्जा 1351 हिजरी के माध्यम से रविवार, 23 अप्रैल 1933 को प्रातः 10ः00 बजे गरीब खाना, गली कासिम जान, काली साहब आएं और नौशा तबखाना एरोस, किशनगंज, और में शामिल हों. साथ ही 24 अप्रैल 1933 के अनुरूप 28 धुल-हिज्जा 1351 हिजरी को सोमवार को सुबह 10 बजे गरीबखाना में जाकर दावत वलीमा मसनूना परमाएं.
शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 89 साल पुराने इस शादी के कार्ड को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उर्दू बहुत खूबसूरत है.
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- दुल्हन का नाम गायब है. उन्होंने कहा कि कितना प्यारा लिखा है. इसमें दुल्हन का नाम गायब है. एक अन्य यूजर ने लिखा- गली कासिम जॉन, यहां रहते थे. समय पर होना बहुत अच्छा है.