भारतीय छात्र अब्दुल शेख का चीन में निधन
मुस्लिम नाउ ब्यूरो /नई दिल्ली
तमिलनाडु के भारतीय छात्र की चीन में मौत हो गई. वह पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहा था.
22 वर्षीय अब्दुल शेख, जो पिछले पांच वर्षों से चीन में चिकित्सा का अध्ययन कर रहे थे, की एक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके शव को वापस लाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने विदेश मंत्रालय से इसमें उनकी मदद करने की गुहार लगाई है.
Tragic news on 22-year-old Abdul Sheikh who went to #China to pursue medicine 5 years ago; On Dec 11, he went back for internship, completed 8-day isolation protocol & was sent to QiqiharMedicalUniversity but took ill, was in ICU & died today #IndianDiesInChina @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/p2z7Emole6
— Uma Sudhir (@umasudhir) January 1, 2023
अब्दुल शेख ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और अपनी चिकित्सा शिक्षा के अंत में इंटर्नशिप कर रहे थे. हाल ही में वह भारत आए थे. 11 दिसंबर को चीन लौट गए थे. चीन पहुंचने पर उन्होंने आठ दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा किया था.
Uncle of 22-year-old #AbdulSheikh, medico who died in #China, appeals to @MEAIndia to help bring body home so family & parents can have final glimpse & perform last rites: #MPRajeshPillay from #Pudukottai #TamilNadu @nsitharaman @BJP4India @mkstalin @CMOTamilnadu @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/ikQzm53QzA
— Uma Sudhir (@umasudhir) January 1, 2023
मगर इंटर्नशिप ज्वाइन करते ही वह बीमार पड़ गए. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.छात्र के परिवार ने शव को वापस लाने में तमिलनाडु सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है.