कड़ाके की सर्दी में राहत पहुंचाने को बिहार के गया शहर में बांटे कंबल
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, गया ( बिहार )
कड़ाके की सर्दी में निर्धन और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गैर सरकारी संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बिहार के गया शहर के मोहल्ला मुरारपुर में कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान 300 से अधिक लोगों के बीच कंबल बांटे गए.
कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ समाज सेवी लालजी प्रसाद, मुरारपुर काली स्थान मंदिर के केयरटेकर विनोद माली, वार्ड 15 के निवर्तमान पार्षद दीपक कुमार, शाहिद खान, शादाब, पूर्व पार्षद जसीम खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट हरियाणा के गुड़गांव में मुख्य रूप से काम करता है और इसके संस्थापक गया के पत्रकार रहे मलिक असगर हाशमी हैं. संस्था की सचिव गुरुख जहीन और कोषाध्यक्ष नौशाद अख्तर हाशमी ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले वर्ष भी जनवरी के पहले सप्ताह में मुरारपुर में 300 कंबल बांटे गए थे.
कार्यक्रम के दौरान लालजी प्रसाद ने कहा कि यदि देश-दुनिया के किसी हिस्से में रहते हुए आप अपने जन्मस्थल को नहीं भूलते और सेवा करते हैं तो यह एक अच्छे नागरिक की पाचन है.
ट्रस्ट की सचिव गुलरुख जहीन ने बताया कि संस्था ने अपने परिवार के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से कंबल वितरण का आयोजन किया. इस काम में अन्य लोगों का कोई सहयोग नहीं मिला. संस्था का मूल काम अच्छे कामों के माध्यम से मिसाइलमैन से चर्चित पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के विचारों को प्रचारित करना है.