उमरान मलिक के तिलक नहीं लगाने के विवाद के बाद नई तस्वीर आई सामने आई, आलोचकों को मिला करारा जवाब
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारत के दो स्टार खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और इमरान मलिक का नाम विवाद में घसीटा गया. शनिवार (4 फरवरी) को हरियाणा बीजेपी के आईटी सेल के अरूण यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कराया, जिसमें दोनों खिलाड़ी बिना तिलक लगाए होटल से निकल जाते हैं. उसके बाद इन दोनों को जानबूझकर कई लोगों ने ट्रोल किया और कुछ लोगों ने इनका सपोर्ट भी किया है.
कुछ पँचर छाप Celebrity टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। लेकिन हम टोपी पहनने और चादर चढ़ाने से नहीं चूकते। pic.twitter.com/Z15qxF9NNG
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) February 3, 2023
हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के अरूण यादव ने लिखा,मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते क्योंकि वे उस मुकाम पर पहुंचकर भी अपने धर्म के प्रति पक्के हैं.
Nonsensical propaganda band karo, we love Umran Malik 🇮🇳 pic.twitter.com/w9yTrAcJ1n
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 4, 2023
इसी बीच सोशल मीडिया पर अब एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें इमरान मलिक एक होटल में तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के फैन्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है.
उन्होंने इमरान की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. शनिवार को वायरल हुए वीडियो में सिराज और इमरान मलिक के अलावा खिलाड़ी विक्रम राठौड़ ने भी तिलक लगाने से मना कर दिया. उनके अलावा टीम के कुछ अन्य सदस्यों ने भी ऐसा किया.
क्या है पूरा मामला ?
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम के सभी सदस्य होटल में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. इस बीच होटल के कर्मचारी टीम के सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ सदस्यों ने तिलक लगाने से मना कर दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, विक्रम राठौड़ और हरिप्रसाद मोहन तिलक करने से मना करते हैं. हालांकि, टीम के बाकी सदस्य तिलक लगाते हैं और कई सदस्य अपना चश्मा उतारकर तिलक लगाते हैं.