CultureMuslim World

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती की भूमिका में आएंगे नगर

मुस्लिम नाउ ब्यूरो मुंबई

87 साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.उन्हांेने ट्विटर पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की है. जिसके लिए उन्होंने एक अहम रोल चुना है. उन्होंने इससे जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

धर्मेंद्र जी 5 के ओटीटी शो ‘ताज’ में नजर आएंगे, जो एक पीरियड ड्रामा सीरीज है. इस सीरीज में मुगल साम्राज्य से जुड़ी चीजों को दिखाया जाएगा.सीरीज में धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाने वाले हैं.

धर्मेंद्र ने अपने किरदार से जुड़ा एक लुक भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने सूफी संत का पहनावा पहना हुआ है, जिससे धर्मेंद्र को इस लुक में पहचानना मुश्किल हो रहा है. अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, दोस्तों, मैं ताज फिल्म में एक सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं. मेरा छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण रोल है. सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि शेख सलीम चिश्ती एक सूफी संत थे, जिन्होंने अकबर और उनके बेटे सलीम से प्रार्थना की थी कि उन्हें जहांगीर के नाम से जाना जाए. अकबर ने फतेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती के सम्मान में एक मकबरा भी बनवाया था.