Muslim WorldPolitics

जिसका डर था, वही हुआ ! हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह में तनाव, कई हिरासत में

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, चंडीगढ़

दो मुस्लिम मेव को जिंदा जलाने के बाद हिंदू संगठन हरियाणा के मुस्लिम बहुल इलाके मेवात में जो करना चाहते थे मंगलवार को वही हुआ. ऐसा नहीं है कि इससे कोई सबक लिया गया हो. तमाम शोरशराब और चिंताओं के बावजूद बुधवार को विश्व हिंदू परिषद नूंह में महापंचायत आयोजित करने जा रही है.

करीब सप्ताहभर पहले राजस्थान के भारतपुर से अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में दो मेव मुसलमानों को जिंदा जला दिया गया था. इस मामले मंे आरएसएस के संगठन बजरंग दल पर आरोप लगा है. इसमें विशेष रूप से बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है. अब कट्टरवादी संगठन पुलिस जांच का इंजतजार किए बना बजरंग दल और मोनू मानेसर को बचाने में लग गए हैं. यहां तक कि आरोपियों की गिरफ्तारी के विरोध मंे जानबूझकर उस जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद महापंचाचत आयोजित कर रही है, जहां मुसलमानों की संख्या 85 प्रतिशत से अधिक है. ऐसे में तनाव होना सभवभाविक है. नतीजातन मंगलवार को छोटी सी बात पर दो समुदाय आपस में भिड़ पड़े.

हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह जिले में दो समुदायों के बीच झड़प और पथराव के बाद तनाव व्याप्त हो गया है. इस घटना में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. साथ ही फायरिंग की भी खबर भी सामने आई है. खेड़ा खलीपुर गांव में हिंदू और मुस्लिम के बीच झड़प की खबर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

पुलिस के अनुसार, विवाद का कारण दूसरे समुदाय के सदस्यों द्वारा एक लड़के की पिटाई है. समुदाय ने रविवार को उस पर लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने और एक लड़के को मारने का आरोप लगाया था.

पुलिस ने बताया कि हालांकि उस दिन विवाद सुलझ गया था, लेकिन अगले दिन दोनों पक्षों में फिर झड़प हो गई. एक अधिकारी ने कहा, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. इस तनाव के माहौल में विहिप का महापंचायत नूंह मंें होने दी जाएगी अथवा नहीं जिला पुलिस ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: दो मेव मुसलमानों को जिंदा जलाने के आरोपी बजरंग दल की वकालत में विश्व हिंदू परिषद की नूंह में महापंचायत