भारत में दिखा शाबान का चांद, शब-ए-बारात 7 मार्च को,22 फरवरी को महीने की पहली तारीख
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
भारत में शाबान महीने का चांद नजर आ गया है. विभिन्न साइटिंग कमेटियों ने चांद देखे जाने की पुष्टि की है. अमीरात शरिया हिंद हिलाल कमेटी, नई दिल्ली ने भी चांद देखे जाने की पुष्टि की है. हिलाल कमेटी के बयान के अनुसार, शब-ए-बारात 7 मार्च, 2023 को होगी.
हिलाल कमेटी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को मगरिब की नमाज के बाद मौलाना कारी हम्माद-उल-आजमी की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक भारत के शरिया अमीरात 1, बहादुर शाह जफर मार्ग के प्रधान कार्यालय में हुई. इस दौरान चांद देखे जाने की पुष्टि की गई. इसके साथ यह भी कहा गया कि 22 फरवरी 2023 बुधवार को शाबान महीने की पहली तारीख होगी. शब बरात 7 मार्च 2023 को होगी.
गौरतलब है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी शाबान का चांद देखा गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सेंट्रल साइटिंग ऑफ हिलाल कमेटी ने ऐलान किया है कि देश में शाबान चांद दिखने के सबूत मिले हैं. कल 22 फरवरी को शाबान की पहली तारीख होगी.
पाकिस्तान की हिलाल कमेटी के सेंट्रल के चेयरमैन मौलाना सैयद मुहम्मद अब्दुल खबीर आजाद के ऐलान के मुताबिक मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.