Muslim World

UAE: नियंत्रण में कोरोना, मस्जिदें खुलीं…आम जिंदगी भी 5 जुलाई से पटरी पर

ब्यूरो रिपोर्ट।
भारत सहित देश के अधिकांश देशों में COVID 19 यानी कोरोना संक्रमण नियंत्रण से बाहर दिख रहा है। मगर संयुक्त अराब अमीरात ने इसपर लगभग काबू पा लिया है। स्थिति सामान्य होता देखकर यहां मस्जिदों खोल दी गईं और अब 5 जुलाई से आम जिंदगी पटरी पर लाने का ऐलान किया गया है।
  यूएई यानी संयुक्त अराब अमीरात में दो जुलाई तक कोरोना के कुल 49, 069 मामले थे, जिनमें से 38,160 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। यहां कोरोना संक्रमण से कुल 316 मौतें हुई हैं। जिंदगी पटरी पर लौटती देखकर यूएई सरकार ने रात को देश की गगनचुंबी ईमारतों, सड़कों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रंगीन रोशनियों से सजा कर कोरोना के फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सैल्यूट पेश किया। रात को जगमगाती रोशनी में वॉरियर्स ने  गाड़ियों पर रैलियां निकालीं, जिनके स्वागत के लिए आम लोग सड़क किनारे खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए। इससे संबंधित एक खूबसूरत वीडियो आप खबर के अंत में देख सकते हैं।अपने देश में भी कुछ इसी अंदाज़ में फ्रंट लाइन वॉरियर्स का स्वागत किया गया था, पर यूएई इस मामले में भारत से कहीं आगे निकल गया। कोरोना से स्थिति लगभग सामान्य होने के कारण यूएई सरकार ने 5 जुलाई से केंद्र के तमाम कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए हैं। यूएई में मस्जिदें एक जुलाई से पूरी तरह खुल गईं हैं।


नोट : यह वेबसाइट आपकी आवाज है। इसे बुलंदी देने के लिए आर्थिक सहयोग दें। डिटेल के लिए ‘डोनेशन’ बटन  क्लिक करें।