Muslim WorldPoliticsReligionTOP STORIES

जुनैद, नासिर को जिंदा जलाने के मामले में माहौल गरमाया, मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग पर हरियाणा के फिरोजपुर झिरका में जोरदार प्रदर्शन

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नूंह ( हरियाणा )

मेवात के दो मुसलमानों जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से यहां का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. हिंदूवादी संगठन जहां मोनू को गिरफ्तारी से बचाने के लिए महापंचायत कर पुलिस पर अनावश्यक बदाव बनाने की कोशिश में हैं, वहीं एक वर्ग उनकी गिरफ्तारी के सवाल पर सड़कों पर आ गया है.

कहा जा रहा है कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी तक हरियाणा के मेवात से लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर तक सड़कांे पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार को यहां फिरोजपुर झिरका में नूंह-अलवर हाइवे पर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और घंटो सड़क जाम रखा. प्रदर्शन करने वाले हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस मामले में हरियाणा पुलिस जानबूझकर लापरवाही बरत रही है.

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस हाईवे खुलवाने में कामयाब रही.

इससे पहले, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार के माध्यम से फिरोजपुर झिरका के उप डिविजनल मजिस्ट्रेट के लिए ज्ञापन सौंपा गया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई.मोहम्मद ने आरोप लगाया कि इस मामले में जानबूझकर कोताही बरती जा रही है.

उन्हांेने कहा कि जुनैद और नासिर को जिंदा जलाकर मारने के लिए पंचायत विभाग के वाहन का इस्तेमाल किया गया. यह वाहन पंचायत विभाग के नाम पंजीकृत है.इससे पहले मेवात के कुछ कांग्रेसी विधायक विधानसभा में गाय की सुरक्षा के नाम पर मेवात को नरक बनाने का आरोप लगा चुके हैं.

बता दें कि हरियाणा और राजस्थान के बाॅर्डर पर स्थित घाटमीका गांव के दो युवा मेवातियों नासिर और जुनैद को 15 फरवरी को कुछ गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया गया था. बाद में उनकी लाशें भिवानी में एक जली हुई कार से बरामद की गई. उनके परिवारों ने पुलिस से घटना में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों के नाम शिकायत दर्ज कराई है. कई वायरल वीडियो में इनके परिजन मोनू मानेसर पर घटना का मास्टर माइंड होने का आरोप लगा चुके हैं. मगर अब तक पुलिस की ओर से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. भरतपुर पुलिस ने भी जिन आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं उसमें मोनू मानेसर नहीं है.

इधर, शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने के बाद, प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल और गौ रक्ष दल के खिलाफ नारे लगाए और अंबेडकर चैक के पास धरना देकर दिल्ली-नूंह-अलवर रोड जाम कर दिया.

इस बारे में नूंह के पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा है,“जैसे ही हमें प्रदर्शन की जानकारी मिली, हमारी पुलिस ने अवरुद्ध सड़क खोल दी. हम इस प्रकार की घटनाओं की निगरानी कर रहे हैं. इस बीच इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के चैयरमैन डाॅ शोए जामई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अब बहुत जुल्म हो चुका. उनका प्रदर्शन ऐसे जुल्म को रोकने तक जारी रहेगा. उनकी ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने केलिए एक बैंक एकाउंट नंबर भी जारी किया गया है.