देखें वीडियो: बिहार में मुसलमानों के घरों, मस्जिदों पर भीड़ का हमला, 49 गिरफ्तार
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, पटना
वोट की खातिर उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की तरह ही सूफियांे, गौतम बुद्ध और भगवान विष्णु की धरती बिहार को भी सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की साजिश चल रही है. इस साजिश को सरअंजाम देने के लिए सूबे के सीतामढ़ी जिले के परिहार थाने में भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के कई घरों और मस्जिदों पर हमला किया.
सीतामढ़ी के परिहार थानान्तर्गत लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए विवाद के सम्बन्ध में कांड सं० 58/23 दर्ज़ कर 49 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गयी है | घटनास्थल पर पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है | स्थिति सामान्य है |अफवाहों पर ध्यान न दें |#BiharPolice https://t.co/grwJUrMBVz
— Bihar Police (@bihar_police) March 4, 2023
सीतामढ़ी पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान के अनुसार, यह घटना क्षेत्र में लाउडस्पीकर बजाने के संबंध में हुई.पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुबोध कुमार और सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) दयाशंकर साह घायल हो गए.
अन्य घायलों के साथ पुलिसकर्मी भी स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.भीड़ के हमले के बाद, किसी भी तरह की हिंसा से बचने के लिए पुलिस कर्मियों और जिला मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. अपराध स्थल से एकत्र किए गए वीडियो सबूतों के आधार पर, पुलिस ने 49 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.
Muslims' homes and mosques were attacked by a mob at Dharharwa village in Sitamarhi, Bihar. Police were also attacked by the mob. In this incident, 3 policemen, including DSP Subodh Kumar and ASI Dayashankar Sah, were injured. The policemen admitted the injured to the hospital. pic.twitter.com/heLfrFXYCx
— Meer Faisal (@meerfaisal01) March 4, 2023
पुलिस ने आगे आम जनता से फर्जी समाचार और वीडियो साझा करने से बचने की अपील की. अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.