हज यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
मुस्ल्मि नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
हज यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी. जो लोग 10 मार्च तक इसके लिए आवेदन नहीं कर सके हैं ऐसे लोगों को हज कमेटी ने एक और मौका दिया है. अब हज यात्रा पर जाने वाले 20 मार्च तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करा सकते हैं.
बताया गया कि हज यात्रा पर साउदी अरब जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है.पहले 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था, लेकिन अब हज कमेटी ने इसकी तारीख 20 मार्च तक बढ़ा दी हे. इससे जो लोग वंचित रह गए हैं वे अब आवेदन कर सकेंगे. पहले हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को अडवांस फीस भरने पड़ती थी, लेकिन इस बार आवेदन के साथ कोई फीस जमा नहीं करनी है.
हरियाणा हज कमेटी के सदस्य रहीस तैयब ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के लोग पहले अपना आवेदन हज कमेटी की वेबसाइट पर जमा कराएं. उसके बाद उनको अपने आवेदन की हार्ड कॉपी पंचकुला जमा करनी होगी. 70 साल से अधिक आयु के हाज करने वाले हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन कर उसकी हार्ड कॉपी उसे दे सकते हैं. वह खुद ही उनको हरियाणा हज कमेटी के कार्यालय पहुंचा देंगे जिससे बुजुर्ग लोगों को परेशानी नहीं होगी और वे खर्चा से बच सकेंगे. फार्म भी सही जगह जमा हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि हज यात्रा पर जाने वालों को आवेदन में पासपोर्ट का पहला पेज यानी जिसमें नाम और फोटो होता है और आखिरी पेज जिसमें पता होता है, लगाना होगा. व्हाइट बैकग्राउंड वाला फोटो जिसमें दोनों कान नजर आते हो. चेक या बैंक की पासबुक का फोटो (ग्रुप में किसी एक का हो तो भी चलेगा) आधार कार्ड, पैन कार्ड, (अगर खुद का न हो तो पति, पत्नी, मां, बाप, बेटा, बेटी का भी पैन कार्ड चल जाएगा), वैक्सीनेशन कार्ड, ब्लड ग्रुप सभी आवेदन के साथ संलग्न करने होगें. उन्होंने बताया कि अगर किसी ने पूरे कागज को आवेदन के साथ संलग्न नहीं किया तो उनका फार्म रद्द हो सकता है.