CultureMuslim World

पाकिस्तान: रमजान से पहले कोरोना का अटैक, तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्लामाबाद

रमजान से पहले पड़ोसी पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीओसी ने निर्देश जारी किया है.

अधिकारिक जानकारी के अनुसार, अधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क का उपयोग भी अनिवार्य कर दिया गया है.एनसीओसी ने 30 अप्रैल तक नई कोरोना गाइडलाइंस को लागू करने का प्रस्ताव दिया है.

एनआईएच के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना की दर करीब तीन फीसदी तक पहुंच गई है.एनआईएच के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में 4334 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 129 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई.