मेरठ के याकूब कुरैशी का सराय बहलिम में 13 करोड़ का मकान सीज, परिजनों ने जताई आपत्ति
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मेरठ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के सराय बहलिम स्थित 13 करोड़ के आलीशान घर को पुलिस ने शुक्रवार को सीज कर दिया. याकूब के बेटे इमरान और फिरोज के परिवार के सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई. पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. 2 घंटे के भीतर घर पर कुर्की का नोटिस लगा दिया. घर की दूसरी मंजिल का हिस्सा याकूब के परिवार को रहने के लिए दिया गया है.
याकूब परिवार की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही.सीओ कथूर रूपाली राय चैधरी ने बताया कि गैंगस्टर 14ए के तहत कोतवाली के सराय बहलिम में याकूब कुरैशी के घर को सीज किया गया है. जब्ती अभियान के दौरान मांडले, कोतवाली, लसाड़ी गेट थाना पुलिस मौजूद रही. याकूब की पत्नी संजीदा बेगम, बेटा इमरान, फिरोज और उनका परिवार घर में मौजूद था.
जब पुलिस ने जब्ती शुरू की तो इमरान और फिरोज ने आपत्ति जताई. दोनों भाइयों ने इस कोठी को पश्तिनी कहकर पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई, जिस पर सीओ कथूर ने कहा कि यह कोठी छह अलग-अलग भवनों के स्थान पर बनाई गई है, जिस पर सरकारी इंजीनियरों ने 13 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है.
गैंगस्टर के तहत जब्ती करनी है, विरोध किया तो मामला दर्ज किया जाएगा. जिसके बाद याकूब का परिवार चिललाता रहा और पुलिस कार्रवाई करती रही. इस बीच पुलिस बल ने सराय बहलिम को छावनी बना दिया. काफी मन्नतों के बाद पुलिस ने घर की दूसरी मंजिल का हिस्सा याकूब परिवार के लिए छोड़ दिया.