CultureMuslim WorldReligion

मौलाना फरमान मजाहिरी ने पूरी की तरावीह, नमाजियों ने लगा दिया इनामों का ढेर 

अबू शाहमा अंसारी, बाराबांकी

कुछ दिनों में ही शहर के प्रसिद्ध मौलाना मुहम्मद फरमान मजाहिरी ने सआदतगंज की केंद्रीय मस्जिद में तरावीह में पवित्र कुरान पूरा कर लिया. यह सभी के लिए बेहद खुशी का पल रहा. तरावीह पूरी होने पर देर रात तक उनके घर बधाई देने के लिए दोस्तों और परिचितों का तांता लगा रहा. उनके कई दोस्तों ने उनपर उपहारों की बौछार की.

इस मौके पर मौलाना फरमान मजाहिरी ने कहा कि आज का दिन उनके लिए भी बहुत ही गर्व और खुशी का है. उन्होंने 20वीं तरावीह पूरी की है. रमजान का महीना बहुत बरकत वाला और नेकियों से भरा होता है. इसमें अल्लाह तआला इबादत करने वालों को अनगिनत और बेशुमार अज्र देते हंै.

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि इस महीने में ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत और कुरान की तिलावत करें, ताकि रमजान का महीना खत्म होने से पहले अल्लाह उन सब पर खुश हो जाए.

इस महीने में तरावीह में कुरआन पढ़ने वाले सभी बड़ा संघर्ष और परिश्रम करते हैं. जिस दिन कुरआन मुकम्मल होता है तो कुरआन के हाफिज के लिए भी सुख का ठिकाना नहीं होता. उन्होंने दिल की गहराइयों से अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. उलके मुताबिक, रमजान की रातों को कुरआन मुक्कमल करना बेहद जिम्मेदारी का काम है. उन्होंने आगे कहा कि यह शुभ महीना आधा बीत चुका है. शेष आधे महीने को एक इनाम के रूप में लेना चाहिए और रोजा करना चाहिए. साथ ही इबाद, फितरा और जकात जैसे अन्य कार्यों के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. अल्लाह उन लोगों से प्रसन्न होता है जो दूसरों की मदद करते हैं. उन्हें पुरस्कार और सम्मान प्रदान करते हैं. आखिरत में उनके लिए बेहतरीन सवाब का वादा हदीसों में किया गया है. इस अवसर पर मुहम्मद नूर अंसारी पूर्व बी. डी. सी, कैप्टन अखलाकुर रहमान, मोहम्मद असगर नसारी, राहत हुसैन, नफीस अंसारी, अताउर रहमान अंसारी, निहाल अंसारी, तालिब इस्लाम, सऊद महमूद, मुफ्ती मोहम्मद हिलाल साकबी, मास्टर महफुजुर रहमान, मोहम्मद फरकान अंसारी, मोहम्मद रिजवान अंसारी, इजहार हयात और आदिल आदि मौजूद रहे.