सलमान खान धमकियों से परेशान: खरीदी बुलेट प्रूफ एसयूवी, क्या है मामला
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
बॉलीवुड के मेगा-स्टार भाई जान सलमान खान ने इनदिनों मिल रही धमकियों से इस कद्र परेशान हैं कि उन्होंने सुरक्षा घेरा बढ़ाने, आत्मरक्षा के लिए बंदूक का लाइसेंस लेने के बाद अब एक शानदार व्हाइट बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदी है, जिसमें वो शहर का चक्कर लगाते दिख रहे हैं.
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. पहले से भी सलमान खान को वाई-प्लस सिक्योरिटी कवर दी जा चुकी है, लेकिन रिस्क न लेते हुए उन्होंने अपने लिए निसान पेट्रोल एसयूवी इंपोर्ट कराई है.यह आर्मर्ड और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ उनके पूर्व मॉडिफाई टोयोटा लैंड क्रूजर का अपग्रेड है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से उन्हें और उनके पिता व प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक सलीम खान को धमकियां मिल रही हैं.बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. एक्टर और उनके परिवार के लिए सिक्योरिटी कवर कुछ हफ्ते पहले बढ़ाई गई है.
सलमान खान की किसी का भाई, किसी की जान इस महीने के अंत में ईद-उल-फितर के मौके पर रिलीज होगी.उनके पास टाइगर 3 और फिर टाइगर वर्सेस पठान है, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ काम करेंग.
सलमान खान को धमकी, क्या है मामला
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा जाता रहता है. एक ईमेल 18 मार्च को आया था. इसमें सलमान खान से कहा गया कि उन्हें गोल्डी बरार को बात करनी है. सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर रविवार (19 मार्च) को मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ धारा 120 , 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.
मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.
लॉरेंस बिश्नोई का जेल में इंटरव्यू
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज को जेल से दिए गए इंटरव्यू में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. उन्होंने एबीपी न्यूज के ऑपरेशन दुर्दांत में कहा था कि हिरण की हत्या को लेकर उन्हें माफी मांगनी होगी. वो बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें. अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा.
शोहरत के लिए, मकसद के लिए मारेंगे
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि मेरे मन में सलमान के खिलाफ बचपन से गुस्सा है. उन्होंने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया. हमारे जीवों को लेकर काफी मान्यताएं हैं. सलमान को बहुत अहंकार है. हम उनका अहंकार तोड़ देंगे. उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे. हम उनको दौलत या शोहरत के लिए नहीं मारेंगे, बल्कि अपने मकसद के लिए मारेंगे. इस मामले में एक व्यक्ति हाल में गिरफ्तार भी हो चुका है.