वर्ल्ड बाॅक्सिंग चैंपियनशिन जीतने पर निकहत जरीन को तेलंगाना में सम्मानित करने का सिलसिला जारी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
दिल्ली में आयोजित वल्र्ड बाॅक्सिंग चैंपियनशिप समाप्त हुए पखवाड़ा से ज्यादा बीत चुका है, पर इसके 50 किलो वर्ग में भारत को गोल्ड दिलाने वाली निकहत जरीन को उनके प्रदेश तेलंगाना में सम्मानित करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है.
2023 ప్రపంచ బాక్సింగ్ ఛాంపియన్షిప్ 50 కిలోల విభాగంలో బంగారు పతకాన్ని కైవసం చేసుకొని రికార్డ్ సృష్టించిన @Nikhat_zareen ను నేడు రాష్ట్ర ప్రభుత్వ ప్రధాన కార్యదర్శి శ్రీమతి శాంతి కుమారి, @TelanganaDGP అంజనీ కుమార్ లు నేడు దుశ్శాలువా, పుష్పగుచ్ఛాలతో BRKR భవన్లో అభినందించారు. pic.twitter.com/7xxjFKgyEv
— Office of Chief Secretary, Telangana Govt. (@TelanganaCS) April 6, 2023
अब 23 वीं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित करने पर राज्य सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी और सूबे के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार ने बीआरकेआर भवन में फूलमालाओं से अभिनंदन किया. निकहत को रंग-बिरंगा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान निकहत के पिता और दूसरे आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
Thank you for the warm welcome,@VSrinivasGoud sir. Grateful 🙏 https://t.co/9jNZn9nLD6
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) April 1, 2023
इससे पहले सूबे के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने चैंपियनशिप जीत कर तेलंगाना लौटने पर आरजीआई हवाई अड्डे पर राज्य सरकार की ओर से निकहत जरीन का जोरदार स्वागत किया.मंत्री ने ट्विटकर कहा है कि दिग्गज मैरी कॉम के बाद लगातार दो साल विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीतकर निकहत जरीन दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं.
Nikhat Zareen was felicitated by NMDC CMD (Addl.Charge) Shri Amitava Mukherjee; Director (Production) Shri Dilip Kumar Mohanty and CVO Shri B. Vishwanath in the presence of other senior executives. NMDC is supporting her journey to the 2023 Asian Games and the 2024 Paris Olympics pic.twitter.com/29XVmq2zFN
— NMDC Limited (@nmdclimited) April 6, 2023
इससे पहले निकहत जरीन को एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने सम्मानित किया. इस दौरान कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उपस्थिति लोगों में निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती और सीवीओ बी विश्वनाथ भी शामिल थे. इस मौके पर निकहत जरीन को 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने के लिए शुभकामनाएं दीं गईं.