Muslim WorldReligionTOP STORIES

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन से सेक्युलर पार्टियां भी सदमे में

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन से मुस्लिम जगत सदमे में तो है ही सेक्यूलर पार्टियां और उनके नेताओं को भी गहरा आघात लगा है.मौलान के दुनिया से कूच करने की खबर आते ही सियासी जमातों का शोक संदेश आने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे जाहिर होता है कि मौलाना राबे हसनी नदवी सेक्युलर जमातों के बीच न केवल मशहूर थे, पार्टियांे को उनसे काफी उम्मीदें भी थीं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके निधन पर कहा-मौलाना राबे हसनी नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का इंतकाल, बेहद दुःखद.दिवंगत आत्मा को शांति दे ईश्वर.शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.भावभीनी श्रद्धांजलि !

मौलाना के निधन पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी साहब के इंतकाल की खबर इंतिहाई अफसोसनाक है.खुदा आपके चाहने वालों को सब्र अता करे.आपकी खिदमात को जमाना याद रखेगा.

मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए एमआईएमआईए के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली ने ट्वीट किया-अफसोस नाक खबर.इस्लामिक स्कॉलर और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नादवी साहब का इंतेकाल हो गया है.अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए. जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे और सभी को सब्रे जमील अता फरमाए.

राष्ट्रीय लोक दल ने भी मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर शोक जताया है. उसने कहा-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब अब नहीं रहे. ऊपर वाले से दुआ है कि मरहूम को जन्नत में आला मुकाम दें.भावभीनी श्रद्धांजलि.

एक्टिविस्ट खालिदा परवीन ने भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर शोक जताया है.

यूपी कांग्रेस ने उनकी मौत पर कहा-ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी साहब के इंतकाल की खबर इंतिहाई अफसोसनाक है. खुदा आपके चाहने वालों को सब्र अता करे. आपकी खिदमात को जमाना याद रखेगा.

गांधीवादी डा मेराज हसन ने भी अफसोस जताया है. उन्हांेने सोशल मीडिया पर लिखा- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी साहब के इंतकाल की खबर इंतिहाई अफसोसनाक है,अल्लाह हजरत को जन्नत उल फिरदौस में मुकाम आता फरमाए और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील आता करे.

खबर लिखने तक मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन पर बीजेपी, आरएसएस के किसी नेता, मंत्री का शोक संदेश नहीं आया था.

ALSO READ