हिंदू महासभा की अर्जी पर एएसआई पहुंचा अदालत, यूपी के बदायूं की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने की मांगी इजाजत
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, लखनऊ
अखिल भारत हिंदू महासभा की एक याचिका को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बदायूं कोर्ट में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए अर्जी दाखिल की है.एएसआई की ओर से एक वकील अदालत के सामने पेश हुआ. उसने सर्वेक्षण करने पर सहमति जताई और इसके लिए समय भी मांगा.
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने सितंबर 2022 में सिविल जज, सीनियर डिवीजन, बदायूं की अदालत में एक आवेदन दायर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव मंदिर थी जिसे नष्ट कर मस्जिद में बदल दिया गया.
महासभा ने एएसआई से मस्जिद का सर्वेक्षण कराने की मांग की थी. इसने मामले में तीन पक्ष बनाए, जिनमें एएसआई, राज्य सरकार और मस्जिद समिति शामिल हैं.हिंदू महासभा के वकील वेद प्रकाश साहू के मुताबिक, एएसआई जामा मस्जिद का सर्वे करेगा और इसके बाद अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा.
साहू ने कहा कि अदालत ने एएसआई को रिपोर्ट जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.मामले की सुनवाई की अगली तारीख 30 मई है.