RSS, बजरंगदल और विहिप की तुलना ISIS से करने पर विवादों में शहजाद जयहिंद
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
सियासतदानों की फितरत है पाला बदलने की. अलग बात है कि कभी-कभी यही उनपर भारी पड़ जाती है. ऐसे राजनेताओं में से एक हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद. उन्हांेने कभी हिंदूवादी संगठनों की तुलना आतंकवादी संगठनों से की थी. अब उन्हें आईना दिखाया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर चलने वाले फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए मशहूर मोहम्मद जुबैर ने ट्विटर पर भाजपा प्रवक्ता शेहजाद जयहिंद के कई पुराने ट्वीट साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने आरएसएस, बजरंग दल, विहिप की तुलना आईएसआई से की है. शहजाद जय हिंद के यह ट्वीट्स 2014 एवं 2017 के हैं.
The person @Shehzad_Ind who compared TERRORIST Organisation like ISIS to RSS/Bajrangdal/VHP is now part of BJP. He's your Hero now. Wah @vijaygajera 🤮 kis kis ko defend karna padta hai party ke image ke liye… 🤡🤡🤡 https://t.co/zhuqHQP2rd pic.twitter.com/DZd2hTGft2
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 7, 2023
चूंकि शहजाद जय हिंद अभी भाजपा प्रवक्ता हैं, पार्टी की नीतियों के अनुसार, उन्हें गाहे-बगाहे ऐसे बयान देते देखा जाता है जिसे मुसलमान पसंद नहीं करते. अभी जबकि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, ऐसे में जय हिंद के बयान भी बेहद तीखे हो गए हैं.
इसी बीच मोहम्मद जुबैर ने उनके सारे पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर साझा कर उनकी बोलती बंद करने की कोशिश की है.शहजाद जय हिंद के पुराने ट्वीट साझा करते हुए मोहम्मद जुबैर लिखते हैं- जिसने आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन की तुलना आरएसएस, बजरंग दल और विहिप से की थी, वह अब भाजपा का हिस्सा है. वह अब आपका हीरो है. वाह ! किस किस को डिफेंड करना पड़ता है पार्टी की इमेज के लिए…’’
हालांकि, जुबैर के इस ट्वीट के बाद हिंदूवादी उनकी ही आलोचना कर रहे हैं. एक ने जुबैर को आईएसआईएस सपोटर बताया है, जबकि एक अन्य ने ‘इसके बावजूद द केरला स्टोरी’ देखने की सलाह दी है. जुबैर का यह ट्वीट तकरीबन दो हजार बार रिट्वीट हो चुका है.