News

इमरान खान की गिरफ्तारी कितनी महंगी पड़ी ? पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई पर सोशल मीडिया में बहस

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया है और उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि इमरान खान अब सुप्रीम कोर्ट की हिरासत में है और उन्हें पुलिस लाइन्स के गेस्ट हाउस में रखा जाएगा, जहां उन्हें अपने साथ 10 से 12 लोगों को रखने की भी इजाजत होगी.

मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद तीन दिनों तक पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में पाकिस्तान सेना मुख्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया. लाहौर में कोर कमांडर के आवास सहित पूरे पाकिस्तान में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत से इमरान खान की रिहाई पर सोशल मीडिया पर मिले-जुले कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता फैसल जावेद खान ने इमरान खान की रिहाई के आदेशों को संविधान की जीत करार दिया. कहा कि चुनाव अपरिहार्य हो गए हैं, इंशाअल्लाह पाकिस्तान जीत जाएगा.

इमरान खान की पूर्व पत्नी जमेमीमा ने रिहाई की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिरकार विवेक की जीत हुई.उधर, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से इमरान खान और उनकी पार्टी के विरोधी खुश नहीं हैं.पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता हिना परवेज बट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आज इमरान खान रिहा हो जाते हैं, तो समझ लीजिए कि एक आतंकवादी रिहा हो रहा है जो देश में आग लगाकर आसानी से फरार हो जाता है.

बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जो इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश में हो रही तोड़-फोड़ से अब भी परेशान हैं.जीशान खान नियाजी नाम के एक यूजर ने लिखा कि संस्थाओं ने इमरान खान को कंप्लीट हीरो बना दिया. आज उनके कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़-फोड़ को जायज ठहराया गया है.

भतार नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि इमरान खान की गिरफ्तारी पर कितना खर्च हुआ? तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी से देश को भारी नुकसान हुआ है.

गायक और परी पार्टी पाकिस्तान के मुखिया जवाद अहमद ने ट्वीट कर लिखा कि पीटीआई के जाहिल कार्यकर्ताओं का कसूर बहुत कम है. सत्ता की भूख में उन्हें भड़काने, अराजकता, अराजकता पैदा करने और देश को नुकसान पहुंचाने के लिए इमरान खान ही जिम्मेदार हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इमरान खान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजे इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होंगे.