बजरंग दल की गुंडागर्दी: ‘थूक जिहाद’ के नाम पर दिल्ली में मुसलमानों के जूस कॉर्नर पर किया हंगामा
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
लगता है बजरंग दल देश के कानून के ऊपर है. इसके खिलाफ अनेक शिकायतों के बावजूद इसके खिलाफ अब तक ऐसी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे बेलगाम होते इस संगठन पर लगाम कसा जाए. इसी क्रम में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल का एक कारनामा देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है.
बजरंग दल के सदस्यों ने एक हिंदू दुकानदार राजू द्वारा अपनी जूस की दुकान एक मुस्लिम जूस विक्रेता को किराए पर देने पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया.
राजू, जो दिल्ली के नजफगढ़ में जूस की दुकान के मालिक हैं. उन्होंने अपनी दुकान राजू जूस एंड शेक्स, मोहम्मद जैद को किराए पर दे दी. जैद उसी बैनर तले अपनी दुकान चला रहे हैं. मगर बजरंग दल को यह नागवार गुजरा. इसके सदस्यों ने इसपर हंगामा बरपा किया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें कथित तौर पर भगवा स्कार्फ पहने बजरंग दल के हिंदुत्व सदस्य, एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे दुकान के मालिक से राजूद नाम पर दुकान चलाने पर सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. अब बजरंग दल को कौन समझाए कि राजू नाम किसी धर्म की बपौती नहीं है.
Location: Najafgarh, Delhi
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) May 16, 2023
Bajrang Dal members harass a Muslim juice seller for naming his shop “Raju Juice Corner.” They further accused him of “Thook (Spit) Jihad—a conspiracy theory.” pic.twitter.com/NW5oizRolJ
मगर मोहम्मद जैद का राजू नाम से जूस कॉर्नर चलाना बजरंग दल वालों को पसंद नहीं आया. उन्होंने आपत्ति जताते हुए दुकान के मालिक को राजू का नाम बदलकर मुस्लिम नाम रखने को दबाव डाला.
कहा गया कि अगर दुकान चलाने वाला मुस्लिम है तो नेम प्लेट पर हिंदू नाम क्यों लिखा है? इसपर दुकान के मालिक ने सफाई दी कि किराए पर लेने से पहले यही नाम था. बारकोड उसका नाम प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि नाम कुछ भी हो सकता है. इसमें दिक्कत क्या है. ?
इसपर बजरंग दल वालों ने चेतावनी दी-“हिंदू नाम मत रखो. कन्फ्यूजन मत करो. यह एक जिहाद है.
‘थूक जिहाद’ (स्पिट जिहाद) भी लव जिहाद की तरह मुस्लिम समुदाय को आर्थिक हाशिए पर धकेलना के प्रयास में बनाया गया एक हिंदुत्व षड्यंत्र सिद्धांत है.“अगर मुस्लिम जूस पिला रहा है तो मुसलमान का नाम लिखो. जैद पिला रहा है तो जैद का नाम दिखाओ. इसको बदलो.
इसपर किराएदार के प्रति सहानुभूति जताते हुए मालिक ने कहा, वह नाम बदलने जा रहा है. “अगर मैं इसे खाली करवाता हूं, तो इससे उसकी आजीविका प्रभावित होगी. मुझे नुकसान होगा. वह अलग बात है.
इसके बाद बजरंग दल के लोगों ने मालिक को दुकान एक हिंदू को किराए पर देने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि हम जानते कि वे इसमें थूक रहे हैं और हिंदू इसका आनंद ले रहे हैं और पी रहे हैं. किसी को नहीं पता कि उन्होंने उसमें थूका या उसमें पेशाब किया या हिंदुओं को नपुंसक बनाने के लिए दवाएं मिलाई.