महाराष्ट्र में हेट स्पीच के बाद अब हिंसा और दंगों का दौर: एसडीपीआई
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,मुंबई
चेंबूर, मुंबई में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की महाराष्ट्र की राज्य कार्य समिति की बैठक में प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वालों को होने वाली परेशानी और लगातार हेट स्पीच के बाद हिंसा और दंगे होने पर चिंता प्रकट की गई. इस दौरान संगठन के चुनाव लड़ने पर भी मंथन किया गया.
इस बैठक में एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएम कांबले और महाराष्ट्र राज्य प्रभारी मोहिउद्दीन कांजी विशेष रूप से उपस्थित थे. एमके फैजी ने लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य कमेटी से चर्चा की. तय किया कि एसडीपीआई राज्य कार्यसमिति लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी करे और औरंगाबाद, धुले, जालना, प्रभावनी, नांदेड़, बेदावर,नागपुर सहित कुल 10 सीटों पर चुनावी संभावनाएं टटोली जाएं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इच्छुक अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए. बैठक में पार्टी के विस्तार पर भी चर्चा हुई. प्रत्येक जिला कमेटी को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाने को कहा गया. बैठक के दूसरे सत्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएम कांबले के नेतृत्व में प्रदेश कार्यसमिति ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर गंभीरता से चर्चा की. इस दौरान निम्न लिखित प्रस्ताव पारित किए गए.
- देश भर से पवित्र हज यात्रा शुरू होने जा रही है. महाराष्ट्र राज्य में हज कमेटी ऑफ इंडिया में अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप और बढ़े हुए शुल्कों ने औरंगाबाद और नागपुर के हजयात्रियों पर बोझ डाला है. जो अल्पसंख्यकों के धार्मिक मौलिक अधिकारों में बाधा है. एसडीपीआई ने इसकी कड़ी निंदा की. सरकार से हज कमेटी में धांधली बंद करने और हज का उचित भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई.
- लगातार हेट स्पीच के बाद अब राज्य में हिंसा और दंगे हो रहे हैं. राज्य की सत्ताधारी पार्टी कल्याणकारी सरकार चलाने में विफल है.सत्ता बचाने और मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने में लगी हुई है. एसडीपीआई ने प्रदेश की जनता से सद्भावना मजबूत करने की अपील की.
महाराष्ट्र में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती शांति और सद्भाव की स्थिति राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है, इसलिए एसडीपीआई ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के तत्काल इस्तीफे की मांग की.
- बेमौसम बारिश और बर्फबारी (प्राकृतिक आपदा) ने राज्य के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा देना अनाज उत्पादकों के लिए वास्तविक मदद है. एसडीपीआई ने सभी प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सैयद कलीम, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अजहर तम्बोली, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सदाशिव त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक जाधव, प्रदेश महासचिव सईद चैधरी, मुजमल खान, प्रदेश सचिव साजिद पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष युसूफ पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल्ला खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुश्ताक मिन्हाज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जुबैर पहलवान, राहील हनीफ, असलम सैयद व रफीक अंसारी मौजूद थे.