MANUU की ताजा खबरें: विश्व पर्यावरण दिवस मना,रन फॉर एनवायरनमेंट और योग प्रशिक्षण कार्यशाला भी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, हैदराबाद
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (एमएएनयूयू) के शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग ने जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया.
इस मौके पर प्रो सिद्दीकी मोहम्मद महमूद, कुलपति प्रभारी, प्रो. मोहम्मद मोशहिद, प्रमुख विभाग और प्रो. विकारुन्निसा ने पौधारोपण किया. कार्यक्रम में डॉ अश्विनी, डॉ. शमशाद बेगम, डॉ. वीएस सुमी, डॉ. अब्दुल जब्बार, डॉ. समद ताझे वडक्कयिल, जहांगीर आलम, मो. अशरफ नवाज डॉ शेख एहतेशमुद्दीन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
ई-कचरा प्रबंधन पर ऑनलाइन व्याख्यान देने वाले डॉ. जमील अहमद, फैकल्टी, सीएस एंड आईटी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन डॉ अश्विनी, संयोजक ने किया. डॉ शमशाद बेगम, समन्वयक ने संसाधन व्यक्ति का स्वागत किया और डॉ. वी.एस.सुमी, सह-संयोजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
रन फॉर एनवायरनमेंट
इससे पहले शुक्रवार को मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री सेक्शन, स्कूल ऑफ साइंसेज, ने रन फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन किया.
इससे पहले प्रो स्कूल ऑफ साइंसेज के डीन सलमान अहमद खान ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बात की. उन्हांेने बताया यह पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाने और प्लास्टिक को बिग नो कहने का सही समय है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति का एक छोटा सा योगदान भी पृथ्वी ग्रह को बचा सकता है.
प्रो सलमान ने विज्ञान भवन से दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया. फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्लास्टिक मुक्त परिसर की अपील के साथ दौड़ में भाग लिया. छात्रों ने कैंपस से प्लास्टिक की थैलियों, बोतलों और अन्य प्लास्टिक के सामानों को ठीक से निपटाने के लिए एकत्र किया.
बता दें कि विवि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने और टिकाऊ उपभोग व्यवहार को विकसित करने के लिए मिशन जीवन पर जन लामबंदी के लिए गतिविधियों का आयोजन कर रहा है.
योग प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंस (न्ब्ल्ै), बेंगलुरु की राष्ट्रीय सेवा योजना सेल इंडोर स्टेडियम, कैंपस में दो सप्ताह तक चलने वाली योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर रही है. यूसीवाईएस द्वारा प्रायोजित कार्यशाला का उद्घाटन हुआ और यह 23 जून को समाप्त होगी. इस सिलसिले में 13 जून को एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा.
कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रभारी प्रो सिद्दीकी मोहम्मद महमूद ने किया. प्रो शकील अहमद, स्कूल ऑफ साइंस और प्रो. मो. मोशहिद, अध्यक्ष, शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ अश्विनी, एसोसिएट प्रोफेसर ने योग आसनों के बारे में जानकारी दी.
कार्यशाला का संचालन प्रो मोहम्मद फरियाद ने किया.डॉ फिरदौस तबस्सुम, समन्वयक ने स्वागत भाषण दिया.इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल हुए.