जम्मू-कश्मीरः स्कूलों में अबाया और हिजाब पर शिक्षा विभाग की सफाई, कही बड़ी बात
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, जम्मू
जम्मू-कश्मीर के शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में हिजाब पर कोई रोक नहीं है. शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म के ऊपर जो कुछ भी पहनें, उन्हें ऐसा करने की अनुमति है.
श्रीनगर के विश्व भारती स्कूल में अबाया और हिजाब को लेकर उठे विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में हिजाब या अबाया पर कोई प्रतिबंध नहीं है. स्कूलों में लड़कियां वर्दी के ऊपर हिजाब या अबाया पहन सकती हैं.
प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक कुमार ने कहा कि विश्व भारती स्कूल के प्राचार्य ने इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हिजाब या अबाया के नीचे स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य है. आलोक कुमार ने कहा कि विश्व भारती का मामला सामने आने के तुरंत बाद शिक्षा विभाग ने उक्त स्कूल से संपर्क किया तो पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया है.
आलोक कुमार ने कहा कि विभाग यह स्पष्ट करना चाहता है कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी स्कूल में हिजाब या अबाया पर कोई प्रतिबंध नहीं है. छात्राएं वर्दी के ऊपर जो भी पहनना चाहें पहन सकती हैं. हालांकि, हर स्कूल में छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य है.
गौरतलब हो कि विश्व भारती स्कूल के छात्रों ने उन्हें अपने स्कूल में अबाया नहीं पहनने देने का विरोध किया था. उनका आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल में हिजाब या अबाया पहनने से मना किया था, जिस पर इन छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस मामले पर जम्मू-कश्मीर में एक नई बहस छिड़ गई है. हालांकि अब शिक्षा विभाग के समझाने पर मामला सुलझता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें:‘अबाया पहनना है तो मदरसा जाओ,’ प्रिंसपल के छात्राओं से यह कहने पर कश्मीर में मचा बवाल