Muslim WorldReligionTOP STORIES

हज 2023: मदीना में 18,000 हज यात्रियों का चिकित्सीय देखभाल

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, रियाद

सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हज पर मदीना आए हज यात्रियों के स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के हवाले से रविवार को बताया गया कि चालू इस्लामिक महीने की शुरुआत के बाद से 18,000 से अधिक हजयात्रियों ने मदीना में चिकित्सा देखभाल प्राप्त की है.

विभिन्न देशों के कुल 16,101 लोगों का पैगंबर की मस्जिद के पास मौसमी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज किया गया, जबकि 2,188 लोगों की स्थानीय अस्पतालों में देखभाल की गई.

मंत्रालय ने कहा कि उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा प्रक्रियाओं में कार्डिएक कैथीटेराइजेशन, ओपन हार्ट सर्जरी, डायलिसिस और एंडोस्कोपी भी शामिल हैं. यानी इस दौरान हज पर आए लोगों में बड़ी संख्या में गंभीर रोगों से पीड़ित पाए गए.

इसे भी पढ़ें: हज 2023: मोरक्को की 4 सगी बहनों के लॉटरी में नाम, किंग सलमान के निमंत्रण पर 1,000 फिलिस्तीनी भी करेंगे हज