उत्तरकाशीः मुसलमानों के खिलाफ महापंचायत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुरक्षा की गुहार
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के परोला में कथित लव जिहाद के खिलाफ बुलाई गई महापंचायत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 15 जून को बुलाई गई महापंचायत पर रोक लगाने की मांग की गई है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपुरानंद और लेखक अशोक वाजपेयी ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को लिखे पत्र में मेगा-महापंचायत पर तत्काल रोक लगाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर जल्द आदेश देने की मांग भी की जाएगी.
बता दें कि उत्तरकाशी के परोला कस्बे में 26 मई को एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण का कथित प्रयास किया गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया. इसके बाद से शहर में साम्प्रदायिक तनाव बना हुआ है. मुसलमान वहां से पलायन कर रहे हैं.
इस बीच, यहां अल्पसंख्यक समुदाय के दुकानों के शटर पर पोस्टर चिपका दिए गए, जिसमें उन्हें तुरंत शहर छोड़ने की धमकी दी गई है. इस घटना को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
इस बीच यहां के हिंदू संगठनों ने 15 जून को महापंचायत की मांग की है, जिसके बाद पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है. उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यादववंशी ने कहा कि स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है.