EducationTOP STORIES

जामिया मिलिया इस्लामिया में बीएससी एयरोनॉटिक्स की पढ़ाई शुरू, आईसीपीएल देगा ट्रेनिंग

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया अपने छात्रों को एयरोनॉटिक्स में अंडरग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध करा रहा है. जामिया ने छात्रों को बीएससी एयरोनॉटिक्स के अंतर्गत विमान के रखरखाव व इंजीनियरिंग का कोर्स ऑफर किया है. अब विश्वविद्यालय ने इंडोकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड (आईसीपीएल) के साथ बीएससी एरोनॉटिक्स ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के लिए बकायदा एक समझौता किया है.

जामिया के मुताबिक, आईसीपीएल ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग करने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय ने बताया कि आईसीपीएल एक डीजीसीए अनुमोदित अनुरक्षण संगठन है जो एयरबस, लियोनाडरे और बेल टेक्सट्रॉन हेलीकॉप्टरों के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करता है. उनके पास ग्रेटर नोएडा में डीजीसीए द्वारा अनुमोदित विश्वस्तरीय हेलीकॉप्टर एमआरओ सुविधा है. इसके अलावा उनके पास और भी कई सुसज्जित उप-बेस हैं, जो भारत के भीतर कई स्थानों पर मौजूद हैं. जामिया का कहना है कि आईसीपीएल बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में भी एमआरओ सेवाएं प्रदान करते हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया के मुताबिक, उनके इस पाठ्यक्रम के कई उत्तीर्ण छात्रों को डीआरडीओ, भारतीय सेना, यूनाइटेड एयरलाइंस, इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, एनॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड, फार आई लॉजिस्टिक्स और भारत और विदेशों में अच्छे वेतन पैकेज पर कई अन्य एमआरओ संगठन जैसे संगठनों में प्लेसमेंट मिला है.

विश्वविद्यालय का कहना है कि आईसीपीएल के साथ यह नई पहल इसलिए की जा रही है क्योंकि विमानन उद्योग में देश में तेजी से विकास की संभावनाएं हैं.

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में बताया कि बीएससी एरोनॉटिक्स जामिया द्वारा संचालित ड्यूल डिग्री कोर्स है. इसमें डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए), भारत सरकार के अनुमोदन के साथ आईसीपीएल द्वारा विमान रखरखाव इंजीनियरिंग में मान्यता का प्रमाणपत्र (सीऑफआर) जारी किया जाता है. यह कोर्स छात्रों को डीजीसीए मॉड्यूल के लिए तैयार करता है .मॉड्यूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डीजीसीए द्वारा लाइसेंस भी जारी किया जाता है.

विश्वविद्यालय का कहना है कि आईसीपीएल के साथ अकादमिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर, प्रोफेसर मिनी थॉमस, डीन- फैकल्टी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय की उपस्थिति में जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन अल जाफरी और आईसीपीएल के सीईओ अजय शाह ने हस्ताक्षर किए हैं.

विश्वविद्यालय का कहना है कि जामिया 2018 से सफलतापूर्वक बीएससी (एरोनॉटिक्स) ड्यूल डिग्री प्रोग्राम चला रहा है और कोर्स के तीन बैच अब तक सफलतापूर्वक पास आउट हो चुके हैं। मौजूदा बैच बीएससी (एरोनॉटिक्स), बी1.3 (मैकेनिकल), और बी2 (एविओनिक्स) के 2021 और 2022 के हैं.