Religion

धार्मिक विद्वानों के इंतकाल पर विशेष दुआ की गई

अबू शाहमा अंसारी,बारा बांकी

उत्तर प्रदेश के बारा बांकी जिला के इस्लामी अदारे मदरसा जामिया मदीना उलूम रसूली में प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और दारुल उलूम वक्फ देवबंद के हदीस के शिक्षक मौलाना मोहम्मद इस्लाम कासमी और बैत उलूम सराय मीर आजमगढ़ के शिक्षक मुफ्ती हकीकुल्लाह कासमी के निधन पर उन्हें याद किया गया. दोनों ही आलिमों के दुनिया से गुजर जाने पर देश के मुसलमानों को गहरा सदमा पहुंचा है.

इस खबर के मिलते ही मदरसा प्रबंधक हाफिज अयाज अहमद और प्रधान मौलाना मकबूल अहमद कासमी ने मगरिब की नमाज में इन दोनों के लिए विशेष दुआ की गई.

प्राचार्य मौलाना मकबूल अहमद कासमी ने कहा कि ये दोनों सज्जन बड़े प्रतिभाशाली और प्रतिभावान धार्मिक विद्वान और प्रमुख संस्थानों के शिक्षक थे. उनके निधन से नेशन ऑफ इस्लाम को नुकसान हुआ है. हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला उन्हंे जन्नत में बेहतर मुकाम दे. अल्लाह इस घर को छोड़ने वाले सभी विश्वासियों पर दया करे. अल्लाह उनके परिजनों को सब्र दे.