IMF से एक अरब 10 करोड़ डॉलर की पहली किस्त मिलने को लेकर क्या कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि आईएमएफ के साथ समझौते से पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर मिलेंगे, जिसमें से 1.1 अरब डॉलर की पहली किस्त जुलाई के मध्य में प्राप्त होगी.सोमवार को संघीय कैबिनेट की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईएमएफ के साथ पाकिस्तान का समझौता भारी प्रयासों के कारण तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचा है. आईएमएफ के साथ 9 महीने के स्टैंडबाय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि चीन ने पिछले कुछ महीनों में कठिन परिस्थिति में बहुत मदद की है. चीन ने लोन रोलओवर और वाणिज्यिक बैंकों से ऋण की त्वरित चुकौती के माध्यम से पाकिस्तान को लगभग 5 बिलियन डॉलर दिए हैं. हाल में वाणिज्यिक ऋणों का भुगतान हमने समय से पहले किया है.उन्होंने भी तुरंत ऋण वापस कर दिया.
शहबाज शरीफ ने कहा कि हम चीन की मदद को कभी नहीं भूल सकते. चीन ने पहले भी पाकिस्तान की काफी मदद की है.उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने दो अरब डॉलर देने का आश्वासन दिया है. सऊदी अरब हमारा मित्र देश है. उसने हमेशा अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान का साथ दिया है. उसने भी एक अरब डॉलर देने का आश्वासन दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मित्र देशों से पैसा सुरक्षित करने में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अहम भूमिका है. यह सफलता टीम वर्क का नतीजा है. उन्होंने कहा कि सरकार, राजनेताओं और संस्थाओं को अपने-अपने दायरे में रहकर अगले 15 से 20 साल तक मिलकर काम करना चाहिए.
उन्होंने चेतावनी दी, यह गर्व का क्षण नहीं बल्कि चिंता का क्षण है. हमें इसे आईएमएफ के साथ आखिरी सौदा बनाने की कोशिश करनी चाहिए. समझौते ने हमें सांस लेने का मौका दिया है.
स्वीडन में कुरान जलाए जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, यह संतोषजनक है कि ओआईसी ने एक आपात बैठक बुलाई और इस बैठक में इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की गई. मांग की गई कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. ऐसी घटनाओं को भविष्य के लिए रोका जाना चाहिए.