ReligionTOP STORIES

श्रीनगर : डल झील के शिकारे में निकाला 9 वें मुहर्रम का अलम जुलूस

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर

कश्मीर के श्रीनगर में 9वीं मुहर्रम का पारंपरिक जुलूस यहां डल झील के अंदरूनी इलाकों में शिकारा पर निकाला गया. इस दौरान सूबे के शिया समुदाय के लोग सबसे पहले रेत मोहल्ले, रैनावाड़ी में इकट्ठा हुए . फिर शिकारा में सवार होकर एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले तक सफर किया.शिकारांे में महिला, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग सवार थे, जिनके हाथ में काले झंडे और अलम थे.

इमाम हुसैन (अ.स.) के बारे में नारों के बीच वे हसनाबाद इमामबाड़ा श्रीनगर पहुंचे जहां यह अनोखी शिकारा रैली समाप्त हुई.शिया समूदाय के एक समूह ने कहा कि यह एक पारंपरिक रैली है. दशकों से निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि यह परंपरा मूल रूप से डोगरा शासन के समय शुरू हुई थी.जुलूस में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, यह एक पारंपरिक रैली है. मैंने पंद्रह वर्षों से अधिक समय से व्यक्तिगत रूप से इसमें भाग लेता आ रहा हूं.

जुलस में शामिल शिया समुदाय के लोग मातम भी कर रहे थे. बता दें कि इस बार जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 34 साल से प्रतिबंधित 8वीं मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इसके लिए शिया समुदाय ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हम इसकी अनुमति देने के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं.