Maharashtra दो मुस्लिम युवकों से ‘मॉबलिंचिंग’, पीटकर किया अधमरा
ब्यूरो रिपोर्ट।
सप्ताह भर पहले दो मुस्लिम युवकों की महाराष्ट्र के जलगाँव में बेरहमी से पिटाई की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के रवैये से लोग खासे नाराज हैं। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बजाए पुलिस ने उनकी शह पर पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। युवकों को परेशान भी किया जा रहा है।
मालेगांव महाराष्ट्र के दो युवक मुबीन कलीम शेख और वसीम अजिम खान 21 जुलाई को पशु ख़रीदार अपने इलाके की ओर आ रहे थे। इस बीच जलगाँव के वसंतवाड़ी पा रोल गांव के निकट ग्रामीणों से उन्हें घेर लिया। उनकी इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि दोनों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मुस्लिम संगठन घटना को ‘मॉबलिंचिंग’ बता रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में कार्रवाई की अपील की है। वेल्फेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। इसके उलट स्थानीय पुलिस ने मदद न कर, दोनों मुस्लिम युवकों को ही पशु तस्कर ठहरा दिया है। गांव बसंतवाड़ी पारोला के ग्रामीणों की खिलाफ दोनों युवकों के प्राथमिकी दर्ज कराने से ग्रामीणों की शिकायत पर पीड़ित युवकों के खिलाफ पशु तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाए पीड़ित युवकों को ही परेशान कर रहे हैं। मामला पिछले एक सप्ताह से गर्म है। पुलिस की एकतरफ कार्रवाई के विरोध में लोगों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ रखा है। इसके माध्यम से तमाम सामाजिक संगठों, राजनीतिक दलों एवं राजनेताओं से पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की अपील की जा रही है। बावजूद इस दिशा में अब तक किसी ने ठोस पहल नहीं की है।
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक