EducationTOP STORIES

जामिया मिल्लिया की 103 वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम का दूसरा दिन, रविवार के समारोह में शामिल होंगी शर्मिला टैगोर

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के 103वें स्थापना दिवस के पांच दिवसीय समारोह के दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. एजेके-मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एमसीआरसी), जेएमआई ने अपने प्रीव्यू थिएटर में चयनित वृत्तचित्र फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. जहां केंद्र और अन्य विभागों के छात्रों ने भाग लिया. विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं केन्द्रों में प्रदर्शनी एवं विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया.

जामिया स्कूलों की ओर से स्कूलों के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. विश्वविद्यालय के विज्ञान क्लब द्वारा इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के सभागार में एक क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

डॉ के.आर. नारायण सेंटर फॉर दलित एंड माइनॉरिटीज स्टडीज, जेएमआई ने एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. दिन का मुख्य आकर्षण आधुनिक भारत में जाति एक डाक इतिहास विषय पर विकास कुमार की सम्मोहक बातचीत, डाक टिकटों के लेंस के माध्यम से भारत के सामाजिक ताने-बाने की एक विचारशील खोज रही. धातुकर्म, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बहु-विषयक पृष्ठभूमि वाले सम्मानित विद्वान विकास कुमार ने अपनी विशेषज्ञता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी चर्चा ने डाक टिकटों के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. भारत की कहानी को आकार देने में डाक सेवाओं की भूमिका को उजागर किया. डॉ कुमार ने डाक प्रौद्योगिकी की जटिल कला पर प्रकाश डाला और राजनीतिक संदेशों के प्रसार के लिए एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में इसके विकास को प्रदर्शित किया.

शाम को, जेएमआई के साहित्यिक क्लब ने एफटीके-सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑडिटोरियम, जेएमआई में शाम-ए-सुखन – हिंदी-उर्दू कविता की एक शाम का आयोजन किया. जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर (पद्मश्री) इस आयोजन की संरक्षक थीं. मुख्य अतिथि प्रो जीतेन्द्र श्रीवास्तव, कवि, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग, इग्नू थे. मोमन शौक, कवि, प्रसारक ऑल इंडिया रेडियो, ने समारोह की अध्यक्षता की.

प्रो अहमद महफूज, प्रो. चंद्रदेव यादव, प्रो. नजमा रहमानी, डॉ. ज्योति चावला, अविनाश मिश्रा, अदनान कफील दरवेश, मो. सफीर सिद्दीकी और आकिब साबिर ने अपनी कविताएं सुनाईं.स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 29 अक्टूबर 2023 को एम.ए. के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. सुबह 10 बजे अंसारी ऑडिटोरियम जहां एनसीसी कैडेट जामिया के कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. नजमा अख्तर और आईएलबीएस, नई दिल्ली के संस्थापक और निदेशक डॉ. शिव कुमार सरीन ध्वजारोहण करेंगे. जामिया परचम गीत गाया जाएगा.

इस अवसर पर हाल ही में निर्मित शताब्दी गेट का भी उद्घाटन किया जाएगा. एमए में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम अंसारी ऑडिटोरियम जहां अनुभवी अभिनेत्री शर्मिया टैगोर को इम्तियाज-ए-जामिया पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. देर शाम तक स्कूल व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.