वह तीन कौन नाम हैं जिनके एएमयू कुलपति बनने पर बनी है सहमति ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, अलीगढ़
ज्वाइंट एक्शन कमेटी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयोजक तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉक्टर आजम बैग,सचिव,उबैद सिद्दीकी और कोऑर्डिनेटर अबरार अहमद चीकू द्वारा एएमयू कैम्पस में आयोजित कोर्ट बैठक में यूनिवर्सिटी के स्थाई कुलपति के लिए जिन तीन नामों पर अन्तिम निर्णय किया गया, उसका स्वागत किया है.
जिन तीन नामों पर सहमति बनी है उनमें एएमयू के निवर्तमान प्रोफेसर डॉक्टर उरूज़ रब्बानी,देश के वरिष्ठ शिक्षाविद, एवं माहिर ए कानूनविज्ञ फैजान मुस्तफा तथा अस्थाई वाइस चांसलर गुलरेज अंसारी की पत्नी अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य नईमा गुलरेज शामिल हैं.एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा जिन पांच नामों का पैनल कोर्ट को भेजा गया,उनमें कय्यूम हसन और प्रोफ,फुरकान कमर के नामों पर सहमति नहीं बन सकी.
डॉ आजम बैग के अनुसार अब इन्हीं तीनों नामों को विजिटर की हैसियत से राष्ट्रपति महोदया को भेजा जाना है .उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से किसी भी एक नाम को कुलपति के रूप में मंजूरी मिल सकेगी. जल्द ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिल सकेगा.
डॉक्टर आजम बैग,और अबरार अहमद चीकू विगत दो दिनों से लगातार एएमयू में रहकर सभी तरह की स्तिथियों पर नजर रखे हुए थे.ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तीनों पदाधिकारियों ने एग्जीक्यूटिव काउंसिल, यूनिवर्सिटी कोर्ट के सभी सम्मानित सदस्यों, तथा एएमयू ओल्ड ब्वॉयज सहित विश्वविद्यालय के सभी हितेशियों का आभार प्रकट करते हुए आशा व्यक्त की है.
नियमानुसार , विश्वविद्यालय एक्ट की पालना करते हुए जो भी स्थाई कुलपति बनेगा वह छात्र एवं विश्वविद्यालय के हित में कार्य करेगा और विश्विद्यालय को नई ऊंचाईयों तक लेजाने में सभी का सहयोग लेकर उचित दायित्व एवं कर्तव्य निष्ठा का निर्वहन कर सकेगा.