मोहम्मद शमी के कितने बच्चे हैं ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
अकसर ऐसा होता है. जब कोई शख्सत बचानक बड़ी उपलब्धि हांसिल कर लेता है तो लोग उसके बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं. ऐसे ही हैं मोहम्मद शमी. विश्व कप 2023 के समीफाइनल में सात विकेट लेने के बाद जहां लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके व्यक्तिगत जिंगदी के बारे में जानना समझना चाहते हैं. इस बारे मंे मुस्लिम नाउ ने उनपर दो खास रिपोर्ट प्रकाशित की है, ताकि यह पता चल सके कि उनके जिंदगी में क्या चल रहा है.
अब लोग यह जानना चाहते हैं कि मोहम्मद शमी के कितने बच्चे हैं ? यह तो लगभग सभी को पता है कि उनकी पत्नी हसीन जहां से उनका कुछ विवाद चल रहा है. इसलिए मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते.
जहां तक रही बात शमी के संतानों की तो उन्हें केवल एक बेटी है, जिसका नाम है आयरा. बेहद प्यारी सी बच्ची है. शमी अपनी बेटी को अपनी आंखों का तारा मानते हैं. मोहम्मद शमी अक्सर अपनी बेटी आयरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.
आयरा का जन्म 15 जुलाई 2015 को हुआ था. अभी उनकी उत्र 8 साल से थोड़ा ज्यादा है. चूंकि मोहम्मद शमी और उनकी पूर्व माॅडल पत्नी हसीन जहां में विवाद चल रहा है, इसलिए आयरा अपनी मां के साथ रहती हैं.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 को हुई थी. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, बाद में उनके बीच विवाद शुरू हो गया. हद तो यह हो गई कि हसीन जहां के मोहम्मद शमी पर मारने-पीटने और मैचफिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाने पर उनके जेल जाने की नौबत आ गई थी. इस विवाद के चलते उनके खेल पर बुरा प्रभाव पड़ा. कई मैचों में टीम के बाहर बैठना पड़ा. इस विश्व कप में भी वह चार मैचों में बेंच पर बैठाए गए थे. मगर जब इंडिया के टीम इलेवन में शामिल किए गए तो अपनी बाॅंिलंग से सबको अपना प्रशंसक बना दिया. इस विश्व कप में कम मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. यही नहीं विश्व कप के एक मैच में सात विकेट लेने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं.
शमी की इस उपलब्धि की अलग रह रही हसीन जहां भी तारीफ किए बिना नहीं रहीं. उनका कहना है कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो अच्छा कमाएंगे, जिंदगी में और आराम आएगा.
आयरा बहुत की प्यारी बच्ची है. मौका मिलने पर माता-पिता दोनों ही उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने इरफान पठान से कहा था-‘‘आयरा मेरी जान है.’’