NewsTOP STORIES

पाकिस्तान के खेल मंत्री कौन हैं ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

वल्र्ड कप 2023 में करारी शिकस्त मिलने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेट में खलबली मची हुई है. इस बीच हर कोई यह जानने में गहरी दिलचस्पी ले रहा है कि मौजूदा समय में पाकिस्तान का खेल मंत्री कौन है ?चूंकि पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलाव के दौरान पाकिस्तान के खेल मंत्री का नाम सामने नहीं आया और न ही अब तक खेल मंत्रालय के इस परिवर्तन में किसी तरह के हस्ताक्षेप की बात सामने आई है, इसलिए भी आम लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि पड़ोसी देश का मौजूदा खेल मंत्री कौन है ?

मियां शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद से चुनाव तक पाकिस्तान में काम चलाउ सरकार काम करेगी, इसलिए भी पता नहीं चल रहा है कि अभी पाकिस्तान का खेल मंत्री मौन है. उसका क्या नाम है ?

इमरान खान के सत्ता गंवाने के बाद मियां शहबाज शरीफ की गठबंधन की सरकार बनी थी. तब पाकिस्तान में खेल के प्रभारी मंत्री एहसान मजारी थे. उन्हांेने तकरीबन चार महीना पहले एशिया कप के आयोजन स्थल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रुख पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि वे बाबर के लिए भी यही मांग करेंगे. यदि रोहित शर्मा की टीम महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए सीमा पार नहीं जाती है तो आजम की अगुवाई वाली टीम भारत में एकदिवसीय विश्व कप कैसे खेलेगी.

मजारी ने तब इंडियन एक्सप्रेस को बताया, मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अंतर्गत है. अगर भारत अपने एशिया कप मैचों को तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे.

याद दिला दूं कि 5 अक्टूबर से शुरू हुआ विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 19 नवंबर को फाइनल में आॅस्ट्रेलिया और भारत की टीम भिड़ेगी. विश्व कप का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार के विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा. इस वजह से टूर्नामेंट से बाहर होते ही पाकिस्तान टीम में बड़ा उलट फेर किया गया है.

यहां एक दिलचस्प बात का जिक्र बेहद जरूरी है. पाकिस्तान की काम चलाउ सरकार में खेल मंत्री कौन है, भले ही इसका पता नहीं चले, पर गूगल में सर्च करते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज के पंजाब प्रांत का खेल मंत्री बनाए जाने की जानकारी अवश्य निकल आती है. वहाब रियाज अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में नए मुख्य चयनकर्ता होंगें.

इसे भी पढ़ें:क्या वहाब रियाज रिटायर हुए ?