Sports

मोहम्मद शमी कौन से राज्य के हैं, जिन्होंने नैनीताल में दुर्घटनाग्रस्त कार चालक को बचाया

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

वर्ल्ड कप 2023 में कम मैचों 24 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद की एक बार फिर तारीफ हो रही है. इस बार उन्होंने खेल मैदान से हटकर एक ऐसा कारनामा अंजाम दिया है, जिसके बारे में जो भी सुनता आश्चर्यचकित रह जाता है. अपने इस कारनामे के बदौलत वर्ल्ड कप के बाद दूसरी बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, इसकी वजह है उनका दुर्घटना के शिकार एक कार चालक की जिंदगी बचाना. सोशल मीडिया पर चल रही खबरें के अनुसार, ‘ मोहम्मद शमी के सामने एक कार नैनीताल रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस समय वह वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने   तत्पर्ता दिखाते हुए उक्त कार चालक की जान बचाई.

इस घटना के बारे में एक्स पर मिस्टर कूल नामक एक अकाउंट से घटना की कुछ तस्वीरें और इसकी डिटेल साझा की है. इसमें लिखा है, ‘‘ मोहम्मद शमी के सामने हिल रोड, नैनीताल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. मोहम्मद शमी ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी. घायल शख्स की जान बचाई और उसे अस्पताल पहुंचाया. युवक की स्थिति अब पहले से बेहतर है. मोहम्मद शमी की वजह से उसकी जान बच गई.’’

आगे लिखा गया है, ‘‘ चाहे क्रिकेट का मैदान हो या जिंदगी का, मोहम्मद शमी हर बार हीरो बनकर सामने आते हैं. एक ही तो दिल है शमी भाई, कितनी बार जीतोगे.’’ सोशल मीडिया पर इसी तरह के अनेक पोस्ट चल रहे हैं, जिस पर कमेंट करने वाले भर-भर की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तारीफ कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी कौन से राज्य के हैं ?

अब रहा सवाल, मोहम्मद शमी कौन से राज्य के हैं तो बता दूं कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश राज्य के हैं.उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में 3 सितंबर 1990 को हुआ था. उन्होंने क्रिकेट की प्रारंभिक शिक्षा अपने भाइयों की तरह अपने पिता से ली. थोड़ा सीख गए तो उन्हंे पास के शहर में क्रिकेट की कोचिंग के लिए भेज दिया गया. उसके बाद क्रिकेट को भविष्य बनाने के लिए शमी कोलकाता चले गए. उन्हांेने पश्चिम बंगाल से रणजी ट्रॉफी भी खेली है. सौरभ गांगुली की नजर जब उनपर पड़ी तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिल गई.

मोहम्मद शमी खाने में क्या लेते हैं ?

यूं तो मोहम्मद शमी खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं. बिरयानी और बटर चिकन उनकी खास पसंद हैं. मगर विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसा डाइट चार्ट प्लान पर अमल शुरू किया कि अब बिरयानी उनसे दूर हो गई है. उम्र और वजन आगे बढ़ने से रोकने के लिए वह सख्ती से डाइट चाॅर्ट प्लान का पालन करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी सुबह उठकर सबसे पहले गर्म पानी पीते हैं. उसके बाद ओटमील और दूध लेते हैं. कुछ देर बाद लो फैट टोस्ट, फ्रूट वोगर्ट खाते हैं. कभी-कभी स्प्राउट मिक्स और बादाम, काजू, अखरोट भी लेते हैं. मिठाई और चॉकलेट से परहेज करते हैं. तली-भुनी चीजों और बटर चिकन से भी दूर हैं.

मोहम्मद नाश्ते में ब्रेड पालक टोस्ट और एक कप ग्रीन लेते हैं. इसके अलावा एक गिलास जूस होना भी जरूरी है. नाश्ते के कुछ देर बाद वर्कआउट करते हैं. फिर प्रोटीन शेक पीते हैं.मोहम्मद शमी दोपहर के भोजन में ब्राउन राइस, ग्लूटेन फ्री रोटियां, हरी सब्जियां और गाजर, खीरा और टमाटर का सलाद लेते हैं. दोपहर के खाने के बाद सब्जियों का सूप लेना नहीं भूलते. इसके बाद किसी मौसमी फल का टुकड़ा चीना सीड्स लेते हैं.

इसके बाद उनकी बॉलिंग प्रैक्टिस का दौर चलता है. इसके बीच में वह ऑरेंज जूस लेते हैं ताकि एनर्जी बनी रहे. शाम के खाने में मोहम्मद शमी शुगर फ्री ओटमील लेते हैं. इसके साथ एग वाइट आमलेट और पंपकिन मफीन भी लेते हैं. एक कप ग्रीन टी का भी लेते हैं.

मोहम्मद शमी का रात का भोजन संक्षिप्त होता है. रात आठ बजे तक भोजन कर लेते हैं. डिनर में दाल, चावल, रोस्टेड पनीर और सलाद खाते हैं. डिनर के एक घंटे के बाद एक ग्लास दूध लेना नहीं भूलते. कभी रात का भोजना छोड़ भी देते हैं.

ALSO READ मोहम्मद शमी के कितने बच्चे हैं ?