मुजफ्फरनगर के श्रीराम काॅलेज में लड़कियों का बुर्के में कैटवाॅक, जमीयत उलेमा की चेतावनी
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में छात्राओं के बुर्का पहनकर कैटवॉक करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. मजहबी रहनुमा इसपर बेहद खफा हैं और काॅलेज प्रबंधन को मुकदमे में घसीटने तक की चेतावनी दी गई है.दरअसल, इस पर बवाल तब मचा जब कुछ ट्विटर हैंडल से मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज का वीडियो शेयर किया गया. इन वीडियो मंे छात्राएं बुर्का पहन कर रैंप पर कैटवॉक करते और वहां मौजूद लोगों को झुक कर आदाब करती नजर आईं.
मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहनकर लड़कियों ने रेम्प वाक किया , कॉलेज में हुए इस फैशन शो के दौरान कई लड़कियों ने बुर्के को पहनकर इस शो में हिस्सा लिया ,
— Nargis Bano (@NargisBano70) November 27, 2023
श्रीराम कॉलेज में रेम्प वाक में बुर्का पहनकर आयी लड़कियों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये , pic.twitter.com/R9x35MeUc7
एक्टिविस्ट नरगिस बानो ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,‘‘ मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहनकर लड़कियों ने रैंप वाक किया , कॉलेज में हुए इस फैशन शो के दौरान कई लड़कियों ने बुर्के को पहनकर इस शो में हिस्सा लिया.उन्होंने आगे लिखा-श्रीराम कॉलेज में रैंप वाक में बुर्का पहनकर आई लड़कियों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए.
मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्के में कैटवॉक !!
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 27, 2023
जमीयत उलेमा ने कहा– "बुर्का फैशन का हिस्सा नहीं, ये पर्दे के लिए इस्तेमाल होता है। कॉलेजवाले आइंदा ऐसा न करें"
pic.twitter.com/8zcrgx5vUD
इसी तरह का एक वीडियो एक्स पर अशरफ हुसैन ने भी इस कमेंट के साथ साझा किया-‘‘मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्के में कैटवॉक !!’’इसके बाद इन वीडियो पर मुस्लिम वर्ग के विभिन्न हिस्से से प्रतिक्रिया आने लगे. विभिन्न मजहबी रहनुमा ने भी इस पर लानत-मलामत भेजना शुरू कर दिया. मगर सबसे गंभीर प्रतिक्रिया इस पर जमीयत उलेमा की आई.
मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहने हुए लड़कियों के फैशन शो के बाद जमीयत उलेमा हिन्द की कॉलेज वालो को चेतावनी ,
— Nargis Bano (@NargisBano70) November 27, 2023
" अगर बुर्का पहनकर दोबारा किसी भी संस्थान में ऐसा फैशन शो किया गया तो जमीयत उलेमा ए हिन्द उस कॉलेज या संस्थान पर कानूनी कार्यवाही करेगी "… pic.twitter.com/qvips7ncWR
नरगिस बानो ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जमीयत उलेमा के प्रवक्ता ने गंभीर चेतावनी दी है. इस वीडियो के साथ नरगिस बानो ने बताया,‘‘जमीयत उलेमा ने कहा, बुर्का फैशन का हिस्सा नहीं, ये पर्दे के लिए इस्तेमाल होता है.कॉलेज वाले आइंदा ऐसा न करे.
इसमें आगे कहा गया है-‘‘मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बुर्का पहने हुए लड़कियों के फैशन शो के बाद जमीयत उलेमा हिन्द की कॉलेज वालो को चेतावनी. अगर बुर्का पहनकर दोबारा किसी भी संस्थान में ऐसा फैशन शो किया गया तो जमीयत उलेमा ए हिन्द उस कॉलेज या संस्थान पर कानूनी कार्यवाही करेगी.’’