TOP STORIES

Aamir Khan तुर्की प्रकरण में विरोधी बैकफुट पर

 

बॉलीवुड ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट‘ आमिर खान को तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगान से मुलाकात करने पर ‘राष्ट्रविरोधी‘ बताने वाले अब खुद ही फँस गए हैं। पिछले चौबीस घंटे से सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ आई हुई है जिसमें ‘राष्ट्रवादियों’ के चहेते फिल्मी सितारे व राजनेता ‘दुश्मन देश’ के राजनेताओं, सैन्य अधिकारियों एवं आतंकवादी संगठन के सरगना से गलबहियां करते नजर आ रहे हैं। ऐसी तस्वीरों पर उन्होंने चुप्पी साध ली है।
  इस्लामिक देश तुर्की के राष्ट्रपति राजब तैयब एर्देगान कश्मीर व अनुच्छेद 370 हटाने के मुखर विरोधी रहे हैं। इस कारण देश का तथाकथित राष्ट्रवादी उन्हें भारत विरोधी मानता है। जबकि मालूम होना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र की स्थायी एवं न्यूक्लियर सप्लाई ग्रुप में सदस्यता का तुर्की, भारत के बड़े हिमायतियों में शामिल है। इस कारण तमाम विरोधाभास के भारत के रिश्ते तुर्की से वैसे कभी नहीं रहे, जैसा कि पाकिस्तान से है। तुर्की और भारत का संबंध बांग्लादेश एवं नेपाल जैसा है। कुछ मुद्दों पर एकमत नहीं होने पर भी भाईचारगी बनी हुई है। बांग्लादेश संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर भारत कोे घेर चुका है। दो राय नहीं, सभी देशों के अपने हित होते हैं, जिसे साधने के लिए तरह-तरह के तिकड़म आजमाए जाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिका एवं इजराइल के करीब जाने के बाद तुर्की खुद को इस्लामिक देश के लीडर के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा है। उसकी कई नीतियों से भारत सहमत नहीं।

pic social media

तुर्की की फ़र्स्ट लेडी से मुलाकात पर बवाल
बहरहाल, आमिर खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में हैं। इस दौरान उन्हें वहां के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगान से मुलाकात का मौका मिला। इससे संबंधित कुछ तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो एक तबका मुखालफत में खड़ा हो गया। ऐसे लोगों की कतार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी हैं। हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर आमिर खान का सीधे नाम लेकर कुछ नहीं कहा, पर तुर्की को ‘भारत का अदृश्य’ खतरा बताकर उन्होंने एक तरह सें घेरने की कोशिश की। सवाल है कि यदि तुर्की, भारत के लिए बड़ा खतरा है तो उससे अब तक संबंध क्यों नहीं तोड़ा गया ? सिंघवी को यह सवाल मोदी सरकार से पूछना चाहिए। तुर्की भीतरघाती है, तो पाकिस्तान की तरह उससे हर तरह के रिश्ते खत्म कर देने चाहिए।

आमिर के खिलाफ हैशटैग अभियान


उधर, आमिर खान के बहाने देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे लोग आमिर को निशाना बनाने के लिए उन्हें देशद्रोही एवं उनकी फिल्मों के बायकाट को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चला रहे हैं। इस खेल में कुछ न्यूज चैनल के एंकर भी शामिल हैं। मालिनी अवस्थि जैसी लोक गायिका ने भी तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात पर आमिर खान की खिंचाई की है। साथ ही बॉलीवुड के तीनों खान आमिर, शाहरूख व सलमान के इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात नहीं करने पर व्यंगवाण चलाए हैं। मालिनी अवस्थि किस पार्टी की हिमायती हैं, यह सब को पता है। कौन किस से मिलना पसंद करता है, किस से नहीं, यह तय करने वाला कोई और कैसे हो सकता है ? इसको लेकर कोई अपना नज़रिया थोपता है तो गलत ? बॉलीवुड के तीनों खानों के प्रभाव से जलने वाले भी आमिर प्रकरण की आड़ में अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं। उन लोगों ने ही सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण में सलमान खान को घसीटने की कोशिश की थी। नफरती गैंग साबित करने पर तुला था कि सुशांत ने सलमान से अन बन से परेशान होकर खुद को समाप्त कर लिया। बाद में सोशल मीडिया पर सुशांत-सलमान साथ थिरकते वीडियो सामने आने पर यह चैप्टर क्लोज हुआ। अब वे लोग आमिर के पीछे पड़े हैं। इस विवाद में बात-बे-बात हर मुददे में टांग अड़ाने वाले एक राजनेता भी कूद गए हैं। सुशांत केस में वह बिना मांगे अपनी राय दे चुके हैं। उक्त राजनेता की भरसक कोशिश है कि सुशांत मामले में किसी तरह तीनों खानों को लपेटा जा सके।

pic social media

जवाब में तस्वीरों की बाढ़

इसके जवाब में दूसरा खेल शुरू हो गया है। ऐसे लोगों को टार्गेट करने के लिए एक विशेष ग्रुप सोशल मीडिया पर एक्टिव है। उनकी ओर से  सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान में मियाँ नवाज शरीफ की पुत्री की शादी में प्रधानमंत्री मोदी की शिरकत एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सम्मान तथा एर्दोगान से मोदी के गले मिलती तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। तब से आमिर खान के विरोधियों ने खामोशी अख्तिायर कर रखा है। सोशल मीडिया पर आमिर खान के समर्थन में आई तस्वीरों की बाढ़ में पाकिस्तान के ब्रिटिश नागरिक अनिल मुसरित के साथ अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर आदि की तस्वीरें साझा की जा रही हैं। अनिल मुसरित पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी के एजेंट बताए जाते हैं। उनके प्रधानमंत्री इमरान खान, आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा तथा कई पाकिस्तानी नेताओं से गहरे तालुकात हैं। इस से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी खूब चल रही हैं। एक तस्वीर भाजपा समर्थक पत्रकार के एक आतंकवादी सरगना से कमरे में बातचीत  का है। मगर आमिर खान को दोशद्रोही बताने वाले इन तस्वीरों पर खामो की चादर ओढ़े हुए हैं।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक

विश्व की ऐतिहासिक धरोहर ‘ Hagia Sophia ’ नमाजियों के लिए खुली, 85 वर्षों का संघर्ष आया काम