News

धारावी के बाद अब लखनऊ के मुस्लिम बहुल अकबर नगर को जमींदोज करने की तैयारी

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,लखनऊ

मुंबई की धारावी के बाद अब लखनऊ के मुस्लिम बहुल अकबर नगर 1 और अकबर नगर 2 को जमींदोज करने की तैयारी है. फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश के बाद 22 जनवरी 2024 तक बुल्डोजर पर ब्रेक लगा दिया गया है. बावजूद इसके उत्तर प्रदेश सरकार अकबरपुर को सौंदर्यकरण के नाम पर मलबे के ढेर में बदलने पर आमादा है. ऐसे ही एक मामले में मुंबई की झग्गुबस्ती धारावी को लेकर क्या चल रहा है, इसे जानने के लिए यहां क्लिक करें.

बहरहाल, गुरूवार को सरकारी बुल्डोजर अकबरपुर के कुछ मकान पर चल भी गया था, पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद कार्रवाई रोक दी गई. अधिक्रमण हटाने के नाम पर कुछ घंटे की कार्रवाई के चलते अकबरपुर ही नहीं राजधानी लखनऊ में हलचल मचा रहा. सोशल मीडिया पर मकानों और प्रतिष्ठानों के ढहाने के दौरान पुलिस प्र्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच चमकर झड़प हुई.

स्थिति ऐसी हो गई थी कि पुलिस वालों ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी के महामंत्री मंगल झा को बुरी तरह पीटा. यहां तक कि कुर्ते का काॅलर पकड़कर उन्हें दूर तक घसीटा गया. बीजेपी नेता मंगल झा की पिटाई और मकान-दुकान ढहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर दिनभर ट्रेंड करता रहा.

इस घटना पर पत्रकार डाॅक्टर एहतिशाम सिद्दीकी ने लिखा, ‘‘ लखनऊ के अकबर नगर में कुकरैल नदी के किनारे अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू तभी पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई कार्यवाही का विरोध कर रहे बीजेपी महानगर मंत्री मंगल झा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और केंद्रीय फोर्स ने मौके पर उनकी पिटाई कर दी. हालाकि पुलिस अफसरों ने बाद में उन्हें बचा लिया और हाईकोर्ट ने भी इस घटना का सज्ञान लेते हुए मामले पर स्टे दे दिया जिसके बाद अतिक्रमण दस्ता पीछे हटने लगा !!

द मुस्लिम ने भी अपने एक्स हैंडल पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा मकान-ढहाने का विरोध करने वालों को खदेड़कर पीटने के वीडिया और तस्वीरें साझा की हैं. लिखा, ‘‘अकबर नगर में 2500 मुसलमानो के घरों और मदरसे को आज उजाड़ा जा रहा है और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी.ऐसी टिप्पणियों से पूरा सोशल मीडिया अटा पड़ा है. दिनभर अकबरपुर एक्स पर ट्रेंड होता रहा.

राजधानी लखनऊ अकबरपुर के बारे में बताया गया कि झुग्गी वाले इस इलाके में करीब 40,000 मुसलमान रहते हैं. इस इलाके में मुंबई की धारावी की तरह मुसलमान बहुसंख्यक हैं. धारावी को जहां नए सिरे से बसाने के नाम पर उजाड़ने की तैयारी है. उसी तरह

लखनऊ के अकबरपुर को कुकरैल नदी पर घाट बनाने के नाम पर नेस्तनाबू किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि यह पूरा इलाका ही अवैध है, इसलिए एलडीए की टीम भारी पुलिस बल लेकर गुरूवार को वहां पहुंच गई. इसपर लोग विरोध करने पर आ गए. इस दौरान बीजेपी के महानगर मंत्री मंगल झा ने भी लोगों के साथ विरोध किया. पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई.

लोगों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसके चलते बंधा रोड, फैजाबाद रोड, महानगर रोड पर लंबा जाम लग गया. कॉलोनी वासियों ने हाईकोर्ट में कार्रवाई रोकने को लेकर अपील क थी. इसके बाद गुरुवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई के चलते कुछ देर के लिए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रोकी गई. इलाके में एलडीए की टीम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई रोककर सुनवाई होने तक मकान व दुकान खाली कराना शुरु किया.

आरोप है कि अकबरनगर कुकरैल नदी की जमीन पर बना है. इसका कुछ हिस्सा ग्रीन बेल्ट है. उत्तर प्रदेश सरकार ने साबरमती की तर्ज पर लखनऊ में कुकरैल रिवर फ्रंट बनाने का निर्णय लिया है. इसके बाद अकबरनगर पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया. लोगों ने इस फैसले का विरोध किया. गुरुवार को लोग एलडीए के आगे आ गए.

इस प्रदर्शन में एक भाजपा नेता भी शामिल थे जिसका नोंकझोंक और धक्का मुक्की के बीच सिर फट गया. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा.‘‘इस बारे में भारत समाचार ने अपने एक्स एकाउंट से कुछ महत्वपूर्ण जानियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इसके अनुसार,

  • अकबर नगर कॉलोनी में ध्वस्तीकरण कार्रवाई रूकी
  • हाईकोर्ट ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर लगाई रोक
  • 22 जनवरी तक हाईकोर्ट बेंच ने लगाया स्टे
  • हाईकोर्ट से स्टे के बाद ध्वस्तीकरण रोका
  • अकबर नगर में ध्वस्तीकरण पर 4 सप्ताह की रोक
  • कोर्ट ने कहा, 4 हफ्ते में लोगों के विस्थापन की पुख्ता व्यवस्था हो
  • विस्थापन की व्यवस्था के ही चलेगा अभियान

आरोप है कि विस्थापित होने का खतरा झेल रहे लोगों की रिहायश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. मकान ध्वस्त किए जाने के दौरान कैंप लगाकर उन्हें सरकारी आवास लेने का आॅफर दिया जा रहा है.