News

Ahmad Patel को खिराज-ए- अकीदत पेश करने गुजरात पहुंचे गुलाम नबी, भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा और आफ़ताब

कांग्रेसियों के बीच पुल का काम करने वाले सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन पर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता एवं नूंह विधायक चैधरी आफ़ताब अहमद, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा में उप नेता विपक्ष आनंद शर्मा के साथ उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ने और उन्हें खिराज-ए-अकीदत पेश करने गुजरात के भरूच जिले के उनके गांव पीरामन पहुंचे. चारों नेताओं ने इससे पहले अहमद पटेल के परिजनों से उनके घर पर  मुलाकात की.
 इस मौके पर अपने विचार रखते हुए राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अहमद पटेल अकेले गुजरात के नहीं, देश के नेता थे. उनका योगदान कांग्रेस व समाज निर्माण में हमेशा याद रखा जाएगा.  उनके बेटे फैसल, बेटी मुमताज व मरहूम की बीवी सहित रिश्तेदारों से मुलाकात कर कांग्रेस परिवार के गम का इज़हार किया. आनंद शर्मा ने कहा कि 43 साल तक उनका अहमद पटेल से साथ रहा. उनकी कमी ना केवल उनके परिवार, कांग्रेस को महसूस होगी, देश की राजनीति में भी  खलेगी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अहमद पटेल से उनके घरेलू रिश्ते रहे. उनका कार्यकाल चाहे पार्टी में हो या संसद में या देश के विकास के कामों में, उल्लेखनीय रहा. वो अच्छे और नेक दिल इंसान थे.  असमय चले गए. अभी पार्टी  और देश को उनकी जरूरत थी.
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चैधरी आफ़ताब अहमद ने कहा कि उनके वालिद मरहूम चैधरी खुर्शीद अहमद के राजनीति के शुरुआती दिनों से लेकर आज तक उनका अहमद पटेल से पारिवारिक रिश्ता रहा. पिता की तरह हमेशा मार्गदर्शन करना बहुत सुखद अनुभव रहा. देश ने ऐसे नेता को खोया जिसने निजी स्वार्थ को  त्याग कर हमेशा पार्टी व देश हितों को आगे रखा. उल्लेखनीय है कि हाल में अहमद पटेल का गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में कोरोना से इंतकाल हो गया था.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक