Muslim World

AHMADABAD की आयशा का वीडियो हरेक को कर रहा परेशान

सोशल मीडिया पर इनदिनों वायरल एक वीडियो हर उस शख्स को झिंझोड़ रहा है, जो शादी में दहेज लेने-देने पर यकीन करते हैं. गुजरात के अहमदाबाद की 23 वर्षीय आयशा को केवल इसलिए खुदकुशी करनी पड़ी, क्योंकि दर्जी का काम करने वाले उसके पिता बेटी की ससुराल वाले को बतौर दहेज डेढ़ लाख रूपये अदा नहीं कर सके.

आयशा की शादी 2018 में राजस्थान के आरिफ खान से हुई थी. तब लड़की वालों ने हैसियत से अधिक दहेज देकर बेटी को विदा किया था. मगर आरिफ और उसके घर वाले इससे संतुष्ट नहीं थे.

अहमदाबाद के साबरमती रीवर फ्रंट पुलिस स्टेशन में आयशा के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़के वालों की तरफ से पैसे की मांग की जाने लगी. नहीं देने पर आयशा के साथ मार-पीट की जाती. बड़ी मुश्किल से लड़के वालों को दहेज के डेढ़ लाख रूपये अदा किए गए. मगर कुछ दिनों बाद उन्होंने फिर डेढ़ लाख रूपये की मांग कर दी.

पैसे नहीं देने पर आयशा पर ज्यादतियां बढ़ गईं. उसे कई बार उसके मायके छोड़ दिया गया. लोगों के समझाने पर आरिफ उसे साथ ले जाता, पर कुछ दिनों बाद फिर छोड़ जाता.

कुछ दिनों पहले आयशा को घर से निकाल देने के बाद वह अपने पिता के साथ अहमदबाद में रह रही थी. मगर अपनी जिंदगी से वह इस कदर निराश हो गई कि उसने साबरमीत नदी में खोदियार नगर के पास कूद कर जान दे दी.

खुदकुशी करने से पहले उसने अपने पति को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. मगर उसने उसे समझाने की जगह ढिठाई से कहा था कि नदी में कूदने से पहले इसका वीडियो बनाकर अवश्य भेज दे. आयशा ने खुदकुशी करने से पहले अपने मां-बाप को इसकी जानकारी दी थी.

उन्होंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की कि वह ऐसा न करे, पर नहीं मानी. नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. पति के लिए बनाया गया वीडियो और घर वालों से बातचीन का साउंड ट्रैक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी देखा-सुना जा रहा है. इसको लेकर लोगों में जबर्दस्त प्रतिक्रिया है. वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने आरिफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. घटना शुक्रवार की है.