News

All India Muslim Personal Law Board का आन लाइन प्रोग्राम ‘एक दर्द भरा पैगाम मुस्लिम हिंद के नाम‘ आज से

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनाला बोर्ड की ओर से आज से पंद्रह रोजा विशेष कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसका नाम दिया गया है-‘एक दर्द भरा पैगाम मुसलमान हिंद के नाम।’

कार्यक्रम की शुरूआत रविवार रात 9 बजे से होगी। पहले दिन खिताब करेंगे आल इंडिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के सैयद मोहम्मद राबा हसनी मदनी।

कार्यक्रम बोर्ड के सोशल मीडिया पर आन लाइन जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर एक इश्तेहार के जरिए दी गई है, पर पंद्रह दिनांे तक क्या रात 9 बजे ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उसे कौन-कौन संबोधित करेंगें और मुसलमानों के बारे में किस तरह के पैगाम साझा किए जाएंगे ? इश्तेहार में किसी तरह की और जानकारी साझा नहीं की गई है।

इश्तेजार में जो जानकारी दी गई है, वह रविवार रात के बारे में ही है। ऐसे में इश्तेहार को देखकर जहां कुछ लोग बोर्ड के इस पहल की तारीफ कर हैं, वहीं इसे लेकर कुछ लोगों में तशवीश भी है। बेहतर होता कि इस बारे में पूरी जानकारी साझा की जाती।