Muslim World

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती एजाज़ अरशद क़ासमी भी नहीं रहे

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती एजाज़ अरशद क़ासमी भी कोविड के शिकार हो गये.6 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित इमारत ए शरिया के अमीर ए शरीयत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी के कंडोलेंस मीटिंग में शरीक हुए थे,किसे मालूम के दस दिनों के बाद मुफ्ती अरशद भी दुनिया को अलविदा कह देंगे.कोरोना संक्रमित थे.हालत बहुत ख़राब थी.बहुत मुश्किल से अस्पताल में बेड मिला था.सलामती की दुआ हो थी.लेकिन शनिवार के दोपहर उन्होंने आख़री सांस ली.

अरशद नौजवान आलिम थे.दारूल उलूम देवबंद के मीडिया तर्जुमान भी रहे.उनका सम्बन्ध बिहार के मधुबनी से था.प्रारम्भिक शिक्षा दरभंगा के मदरसा बशारतुल उलूम से हासिल की थी.46 साल की आयु में उनका इंतेक़ाल दिल्ली में हो गया है.उनका इलाज फ़रीदाबाद के एशियन अस्पताल में चल रहा था.तबियत बिगड़ने पर उन्हें फ़रीदाबाद के ही पवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुफ्ती अरशद ने दारूल उलूम देवबंद के पत्रकारिता विभाग से सहाफ़त की डिग्री ली थी.एक साल नई दुनिया में भी पत्रकारिता की.दारूल उलूम के इंटरनेट विभाग में वेब एडिटर के बतौर भी काम किया.दारूल उलूम के जमाने में मधुबनी के छात्रों को लेकर स्टूडेंट इस्लामिक फ़ेडरेशन ऑफ मधुबनी का गठन किया,जिसके वह अध्यक्ष बनाये गये थे.कई किताबों के लेखक मुफ्ती अरशद जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और जेएनयू से एमए,पीएचडी थे.