एपीजे अब्दुल कलाम की वेबसाइट वी पॉनराज की देख-रेख में जीवित
मुस्लिम नाउ ब्यूरो नई दिल्ली
राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, वैज्ञानिक, प्रोफेसर… आप ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (A. P. J. Abdul Kalam) को जैसे चाहे याद करें, वह आसानी से भूलने वाली शख्सियत नहीं हैं. यदि उनकी यादें धुंधली पड़ रही हैं या उनके बारे में कुछ जानने से रह गए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.
आज भी उनकी ऑफिसियल वेबसाइट सक्रिय है. वेबसाइट पर आपको कलाम साहब से संबंधित ज्ञान का पूरा भंडार मिल जाएगा. इस वेबसाइट की देखभाल उनके अंतिम दिनों के सलाहकार वी. पॉनराज कर रहे हैं.
'मिसाइल मैन' के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Congress, Minority Department (@INCMinority) July 27, 2024
देश के विकास में आपका अतुल्य योगदान और आपकी स्मृति हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी।#भारतरत्न #APJAbdulKalam pic.twitter.com/aT1ea8doFb
जब आप ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की ऑफिसियल वेबसाइट खोलते हैं, तो आपको एक ईमानदार इंसान और सच्चे देशभक्त की झलक मिलती है. वेबसाइट के हेडर पर कलाम साहब का चर्चित कथन नजर आता है: “क्रिएटिविटी लीड्स टू थिंकिंग, थिंकिंग प्रोवाइड्स नॉलेज, नॉलेज मेक्स यू ग्रेट.”
वेबसाइट के ‘एबाउट’ पेज पर ‘मदर’ शीर्षक से कलाम साहब का अपनी मां के बारे में लिखा एक लेख पढ़ सकते हैं. उन्होंने अपने जीवनकाल में 34 किताबें लिखीं, जिनके नाम और पुस्तक परिचय भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
वेबसाइट पर एक फोटो गैलरी भी है, जिसमें कलाम साहब से संबंधित तमाम तस्वीरें अलग-अलग वर्गों में सहेज कर रखी गई हैं.उनके चुनिंदा भाषण और वक्तव्य भी इस वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

कलाम साहब की एक विशेषता थी कि वह जिस कार्यक्रम में शरीक होते थे, वहां मौजूद लोगों से राष्ट्र व चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति की कसमें अवश्य लेते थे. छात्रों, शिक्षकों, सैनिकों, डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रोफेशनल लीडर्स को विभिन्न कार्यक्रमों में उनके द्वारा दिलाई गई ‘ओथ’ का संग्रह भी वेबसाइट पर मिलेगा.
Tributes to Former President & Missile Man of India, Bharat Ratna Dr #APJAbdulKalam, on his death anniversary.
— Harshabardhan Kumar (@HarshabardhanKu) July 26, 2024
A beacon of inspiration for youth, the world fondly remembers his passion for science & teaching. His ideas will continue to ignite our minds for years to come . pic.twitter.com/hI1yf7k7HR
इसके अलावा, आप उनके तमाम चर्चित कोट्स यानी उद्धरण भी पढ़ सकते हैं. ‘कोट्स’ पेज खोलते ही पहला उद्धरण दिखेगा: “टू सक्सीड इन लाइफ एंड अचीव रिजल्ट, यू मस्ट अंडरस्टैंड एंड मास्टर थ्री माइटी फोर्स – डिजायर, बिलीफ एंड एक्सपेक्टेशन.”
‘मिसाइल मैन’ भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी के स्मृति दिवस पर उन्हें सादर अभिवादन।🙏🏻#APJAbdulKalam#डॉ_ए_पी_जे_अब्दुल_कलाम pic.twitter.com/GKqpf4h31w
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 27, 2024
चूंकि ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को हिंदी नहीं आती थी, इसलिए उनकी वेबसाइट की अधिकांश सामग्री अंग्रेजी में है. उनके बारे में समग्र जानकारी लेने में उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है जिनकी अंग्रेजी कमजोर है.
उनके अनुयायी सभी तबके के लोग थे, इसलिए ऐसा कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. मुस्लिम नाउ ने फोन पर वेबसाइट के संबंध में वी. पॉनराज के सहयोगी से बात की. उन्होंने इस संबंध में कई जानकारियां देने के अलावा बताया कि पॉनराज आम लोगों से अधिक घुलते-मिलते नहीं हैं.