Article 370 आंदोलन से पहले फारूख अब्दुल्ला पर EDका शिकंजा, 113 करोड़ रुपये के घोटाले में पूछताछ
जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 लागू करने को लेकर विभिन्न पार्टियों की लामबंदी में लगे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डा. फारूख अब्दुल्ला प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के घेरे में आ गए. उनसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़े 113 करोड़ के घोटाले के सिलसिले में ईडी ने सोमवार को लंबी पूछताछ की. एनसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने डा. अब्दुल्ला से पूछताछ को राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम बताया, जबकि पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार के पूर्व प्रवक्ता नईम अख्तर ने ईडी की पूछताछ को सरासर धमकी करार दिया.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, डा. अब्दुल्ला को दो दिन पूर्व जेकेसीए घोटाले के संबंध में सोमवार को पेश होने को लेकर समन जारी किया गया था. डा अब्दुल्ला जैसे ही यहां राजबाग स्थित कार्यालय पहुंचे, उनसे पूछताछ शुरू हो गई. इससे पहले डा. अब्दुल्ला से 31 जुलाई 2019 को चंडीगढ़ में पूछताछ की गई थी. पिछले वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया गया था. उसके बाद डा. अब्दुल्ला, उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती सहित मुखतलिफ सियासी दलों के नेता हिरासत में या नजरबंद कर दिए गए थे. पिछले दिनों महबूबा की नजरबंदी खत्म होने पर फारूख अब्दुल्ला की कोठी पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने मिटिंग कर जम्मू कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 लागू करने तक आंदोलन का ऐलान किया था. फारूख ने इसके लिए चीन से मदद की भी गुहार लगाई थी. इस बैठक के तुरंत बाद ईडी के सक्रिय होने कोे सियासी चश्मे से देखा जा रहा.
गौरतलब है कि सीबीआई ने 2002 से 2011 के बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए JKCA को दिए गए अनुदान में से 43.69 करोड़ रुपए के गबन के मामले में अब्दुल्ला, खान, मिर्जा के अलावा मीर मंज़ूर गजनफर अली, बशीर अहमद मिसगार व गुलजार अहमद बेग (जेकेसीए के पूर्व अकाउंटेंट) के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। ईडी ने कहा, जांच में सामने आया कि जेकेसीए को वित्त वर्षों 2005-2006 और 2011-2012 (दिसंबर 2011 तक) के दौरान तीन अलग-अलग बैंक खातों के जरिए बीसीसीआई से 94.06 करोड़ रुपए मिले. (INPUT:UNI)
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक