Muslim WorldPoliticsTOP STORIES

गोधरा दंगे का पोस्टर बॉय अशोक मोची का सुर बदला, खुलेआम कर रहा है बीजेपी का विरोध

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान एक से एक चुनावी रंग देखे को मिल रहे हैं. इसी रंग में से एक रंग है कभी बीजेपी का पोस्टर बॉय रहा अशोक मोची का. अब वह पानी पी-पीकर बीजेपी और नरेंद्र मोदी-अमित शाह को कोस रहा है.

अशोक मोची के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है, पर अभी तक इसकी सत्यता पर किसी ने उंगली नहीं उठाई है.

सभी वीडियो में अशोक मोची भयंकर तरीके से मोदी, अमित शाह के खिलाफ बोलता दिखाई दे रहा है. एक वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है कि इसकी तस्वीरें लगाकर बीजेपी सत्ता में आई, पर आज तक नरेंद्र मोदी या अमित शाह उसके पास उससे मिलने नहीं आए.

राजस्थान सपोतरा के हंसराज मीणा ने उसका उसकी ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है- बीजेपी जिस व्यक्ति की वजह से देश के अंदर सत्ता में आई वह पोस्टर बॉय अशोक मोची गुजरात में आज भी जूते सिल रहा है, लेकिन गोधरा दंगे के 20 साल बाद उनका हृदय परिवर्तन हो गया है. अब वह बाबासाहब अम्बेडकर व बुद्ध धम्म के विचारों को अपना चुके हैं. अशोक मोची जी का स्वागत करिए. जय भीम.

हंसराज मीना ने एक और ट्वीट साझा करते हुए लिखा है-गुजरात में हिंदुत्व की हवाओं का रुख बदल रहा है, बीजेपी पोस्टर बॉय अशोक मोची बौद्ध बन रहा है.सोशल मीडिया पर अशोक मोची के वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया में कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. कई कमेंट तो बीजेपी को लेकर बेहद आपत्तिजनक हैं.