News

ASSAM शौकत अली ने पुलिस यूनिफाॅर्म के साथ क्या पहना कि सजा की बरसात हो गई

सम पुलिस (  Assam Police )  के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद शौकत अली ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यूनिफाॅर्म के साथ कुछ और पहनना उसपर इतना भारी पड़ेगा कि ‘अशोभनीय’ और ‘अनुशासनहीनता’ मानते हुए निलंबन और स्थांतरित तो किया ही जाएगा. कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय जांच भी शुरू कर दी जाएगी. सवाल है, क्या एक गलती की इतनी सजा जायज है ?

   असम पुलिस रेडियो संगठन (  Assam Police Radio Organisation )  ( एपीआरओ ) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद शौकत अली के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर असम पुलिस पर सवाल पर सवाल दागे जा रहे. मामला जब से सोशल मीडिया में आया है पुलिस कार्यप्रणाली को निशाना बनाया जा रहा है.

   असम के कमरूप जिले के हाजो इलाके में एपीआरओ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद शौकत अली ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म के साथ टोपी पहने पाए गए. इसकी एक तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसे खूब ट्रोल किया गया. असम पुलिस की नजरों में आने पर इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस हेडक्वाटर दो के एसपी ने शौकत अली का गुवाहाटी के एपीआरओ मुख्यालय, उलुबरी की रिजर्व शाखा में स्थानांतरण कर दिया. इससे पहले उन्हें निलंबित किया गया. बात यहीं नहीं रुकी. ‘वर्दी नियम’ के तहत इसे अनुशासनहीनता एवं अशोभनीय आचरण मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. सवाल है कि एक नियम के उल्लंघन के लिए एक साथ इतनी कार्रवाई जायज है ? क्या यह कोई पूर्वाग्रह तो नहीं ?
  इस बारे में एडीजीपी (संचार) एसएन सिंह ( ADGP (Communication) SN Singh  )ने ट्वीट किया, ‘‘सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.’’ शौकत अली के खिलाफ असम पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 65, 66 और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 और असम सेवा (अनुशासन और अपील) (Assam Service (Discipline and Appeal) ) नियम 7 के नियम 764 के तहत कार्रवाई की गई है.


  पुलिस की कार्रवाई को लेकर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई. सोशल मीडिया ( social media )  पर हनीफ़ खान ने कुछ पुलिस वालों की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें कथित अनियमितताएँ झलक रहीं. मोहम्मद आदिल इसे ‘इस्लोफोबिया’ बता रहे, तो सोयल मलिक ने ड्यूटी पर पुलिस वालों के नशे में होने पर ऐसी कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर बातें कहीं हैं. (Photo:social Media)

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक