News

मुस्लिम समुदाय पर हमले: यूपी में मौलाना की हत्या, छत्तीसगढ़ में दो पशु व्यापारियों को मार डाला

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

चुनावी रिजल्ट आने के साथ ही मुसलमानों पर हमले की खबरें भी आने लगी हैं. इस क्रम में जहां गो तस्करी के आरोप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक से भैंस ले जा रहे दो पशु व्यापारियों चांद मियां और गुड्डू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, वहीं उत्तर प्रदेश के रुप्रतापगढ़ में धारदार हत्यार से मौलाना फारूक को मार डाला गया. दोनों ही घटनों सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रही हैं. हालांकि मौलाना की हत्या से जुड़े कुछ वीडियो एक्स ने हटा दिए हैं.

चांद मियां और गुड्डू खान की लाश महानदी नदी में मिली, जबकि उनके तीसरे साथी सद्दाम को गंभीर रूप से हस्पताल में दाखिल कराया गया है.छत्तीगढ़ की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकार अवेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को ललकारते हुए एक खुला पत्र लिखा है. हालांकि, इस पत्र से मुस्लिम नाउ सहमत नहीं. पत्र मंे लिखा गया है–
‘‘ आदरणीय नीतीश जी एवं नायडू जी,

सादर प्रणाम. जिस वक्त आप एनडीए के संसदीय दल की बैठक में ठहाके मार रहे थे और मोदी जी को शपथ लेने को कह रहे थे, ठीक उसी वक्त राजधानी दिल्ली से हजार कोस दूर हमारे छत्तीसगढ़ के कांकेर में हमारे ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दो मुस्लिम युवकों की लाशें पड़ी मिली.

राजनीति के महानतम शूरवीरों ! आप दोनों को पता होना चाहिए कि भीड़ ने उन्हें मार डाला. भीड़ ने उन्हें इसलिए मार डाला क्योंकि उन्हें पता है कि उनका खेवनहार विश्वगुरु का ताज पहनकर इस देश के सीने पर चढ़कर बैठा है और आप दोनों उसकी चरणरज लेने को व्याकुल हैं.

आप दोनों को तो आपके प्रदेश में मुसलमानों ने भी वोट दिया होगा, इसलिए यह जरूरी है कि यह पूरी कहानी हम आपको सुनाएं.वह आगे लिखते हैं-‘‘ दरअसल, सहारनपुर गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे.

रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया. उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया. इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों को इतनी बर्बरता से पीटा की दो मर गए. गजब की सरकार बनाने जा रहे हैं आप दोनों! ऐसा देश जहां इंसानों की हत्या पाप नहीं है, जानवरों के जान की कीमत ज्यादा है.

दोनों युवकों के परिवार वाले अब तक कांकेर नहीं पहुंचे हैं. इस मामले में गुनहगारों को कोई न्याय मिलेगा, हमें संदेह है. विपक्ष को लग रहा है कि 234 सीटों से क्रांति हो जाएगी और आप दोनों लौटकर आएंगे, लेकिन मुझे लग रहा है कि जब तक आपको खबर होगी या आपके कदम पीछे लौटेंगे यह देश एक उजाड़ बियाबान में तब्दील हो जाएगा.’’

इधर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जमीन और लेन-देन के विवाद में मौलाना फारूक की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह मदरसा चलाते थे.हत्या के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गए. खबर फैलते ही इलाके में गुस्सा पसर गया. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया है.

बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से इलाके में तनाव है. बताते हैं कि 60 वर्षीय मौलाना फारूक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या के बाद लाश आरोपी के दरवाजे पर मिली. आरोपी दूसरे वर्ग के होने के कारण बवाल की आशंका को देखते हुए एसपी सतपाल अंतिल ने आस -पास के थानों की फोर्स मौके पर भेजी है. डीएम संजीव रंजन,एसपी सतपाल अंतिल भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

  • उत्तर प्रदेश के रुप्रतापगढ़ में मौलाना फारूक की धारदार हथियार से हत्या.
  • मौलाना फारूक मदरसा चलाते थे और उनकी हत्या जमीन और लेन-देन विवाद के कारण हुई.
  • घटना के बाद इलाके में गुस्सा और तनाव, ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया.
  • आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग, एसपी सतपाल अंतिल और डीएम संजीव रंजन मौके पर पहुंचे.
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चांद मियां और गुड्डू खान की पीट-पीटकर हत्या.
  • दोनों की लाश महानदी नदी में मिली, तीसरे साथी सद्दाम को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया.
  • हत्या के पीछे गो तस्करी का आरोप, घटना पर पत्रकार अवेश तिवारी की प्रतिक्रिया.
  • घटना के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड, वीडियो हटाए गए.
  • पत्रकार अवेश तिवारी ने बिहार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों को खुला पत्र लिखा, मुस्लिम नाउ ने असहमति जताई.
  • विरोध के बावजूद आरोपियों को न्याय मिलने पर संदेह.