आजम खान कट्टरपंथियों के घोर विरोधी, इसलिए भाजपा की आंखों में खटकते हैं : अखिलेश यादव
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, लखनऊ
समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता आजम खां को लेकर भाजपा सरकार पर फिर हमला बोला. कहा आजम भाजपा सरकार की आंखों में इसलिए खटकते हैं क्योंकि वे सांप्रदायिक ताकतों के धुर विरोधी हैं.लोकतंत्र तथा समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यहां अपने जारी बयान में कहा कि भाजपा जबसे सत्ता में आई है, विपक्ष के प्रति उसकी बदले की कार्रवाईयां थम नहीं रही हैं. आए दिन विपक्ष के नेताओं की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने का सिलसिला जारी है. सपा के नेताओं के प्रति भाजपा का रवैया दुश्मनों जैसा है. यह लोकतंत्र में अच्छी बात नहीं है.
कहा कि आजम सामान्य व्यक्ति नहीं, वे रामपुर से 10 बार विधायक, तीन बार सांसद, राज्य सरकार में कई बार मंत्री, नेता विपक्ष भी रहे हैं.
भाजपा ने उनको राजनीति में किनारे करने की जो साजिश की है, वह उन पर ही भारी पड़ेगी.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र के अपने आठ वर्ष और राज्य में अपने साढ़े पांच वर्ष से अधिक के कार्यकाल में ऐसी कोई भी योजना नहीं बनाई जो जनकल्याणकारी हो.
शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने अव्यवस्था फैलाने के अलावा कुछ और नहीं किया. सामाजिक तानाबाना को नष्ट करने में भाजपा अव्वल है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को याद रखना चाहिए कि राजनीति में विद्वेष की भावना का कोई स्थान नहीं है. लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष की समान भूमिका होती है.