Religion

बड़ी बात: नन्हीं सायमा खैर ने रखा पहला रोजा, परिजनों ने दी दुआ

अबू शाहमा अंसारी, बारा बांकी

बारा बंकी से इस साल भी छोटे बच्चांे के रोजे रखने की खबरें खूब आ रही हैं. जिले के कई बच्चे अब तक पहला रोजा रख चुके हैं. इसी क्रम में रामनगर कस्बे के मुहम्मद सगीर मंसूरी की सात वर्षीय पुत्री साइमा खैर ने अपना पहला रोजा रखा.

नन्हीं साइमा के माता-पिता उसके पहला रोजा रखने से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बच्ची की हौसला अफाई के लिए उसके माता-पिता और परिजनांे उसे ढेरों बधाई और दुआएं दी हैं. साइमा अपने पहले रोजे के बारे में बताती है कि उसे इसकी प्रेरणा मां-बाप से मिली. उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को रोजा खोलता देखकर उसके मन में भी रोजा रखने का ख्याल आया. उसी समय निश्चय किया कि वह भी रोजा रखेगी. वह कहती है अल्लाह की मेहरबानी से मैंने अपनी जिंदगी का पहला रोजा पूरा किया. उसके पिता अल्लाह से दुआ करते हैं कि उनकी लड़की नेक बनें.

ALSO READ नन्हें मुहम्मद हसन और मुहम्मद जिया वकास ने रखा पहला रोजा, परिजनों ने दी मुबारकबाद